Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में 23 फरवरी को अखिल भारतीय बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक...

छिंदवाड़ा में 23 फरवरी को अखिल भारतीय बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह भी होंगे

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, – डॉ. आंबेडकर समता विकास समिति, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में 23 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समता बौद्ध विहार, अंबेडकर नगर, परासिया रोड पर संपन्न होगा। समाज में वैवाहिक जीवन को सुगम बनाने और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के युवक-युवतियाँ और उनके परिजन भाग लेंगे।

धम्म वंदना और भिक्षु संघ का सान्निध्य
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे होगी, जिसमें भिक्षु संघ के सान्निध्य में बुद्ध वंदना, धम्म वंदना और संघ वंदना की जाएगी। इसके बाद भिक्षु संघ द्वारा धम्म देशना दी जाएगी।

सम्मेलन की मुख्य विशेषताएँ:

  • बौद्ध समाज के शिक्षित युवक-युवतियों को परिचय का मंच प्रदान करना।
  • इच्छुक युवक-युवतियों का CCTV कैमरों के माध्यम से परिचय सत्र
  • सामूहिक विवाह का आयोजन, जिससे कम खर्च में संस्कारयुक्त विवाह संभव होगा।
  • विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवक-युवतियों के अलावा विदुर, विधवा, विकलांग एवं परित्यक्ताओं को भी जीवनसाथी चुनने का अवसर
  • 23 मार्च 2025 तक पंजीयन की सुविधा

समाज से सहयोग की अपील
आयोजन समिति के पदाधिकारियों सतीश गोंडाने (महासचिव), सुभाष नागले (अध्यक्ष) एवं अन्य पदाधिकारियों ने समाज के सभी युवक-युवतियों और उनके परिवारों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

यह सम्मेलन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ के संदेश को आत्मसात करते हुए सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें