सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शादी का प्रलोभन देकर अवैध संबंध बनाने वाले नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर पर देहात पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। युवती की शिकायत पर बयान के बाद पुलिस द्वारा बलात्कार की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी में देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि यूटू फिटनेस के जिम ट्रेनर उत्सव बैरागी की द्वारा उसके ही जिम में आने वाली युवती से मुलाकात हुई। जहां दोनों के बीच जान पहचान होने के बाद नजदीकियां बड़ी, वहाँ उत्सव ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करता रहा। जबकि ये सिलसिला लगातार 4 सालों तक चलता रहा। वहीं जब युवती ने उत्सव से शादी की बात की तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। ऐसे में सोमवार देर शाम युवती ने देहात थाने पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। जहां पुलिस ने उत्सव बैरागी के के खिलाफ 169 बीएनएस धारा 351(3) (2) (5) एससी एसटी एक्टका अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुई 24 घण्टे के भीतर आरोपी यू टू फिटनेश जिम संचालक उत्सव पिता शशीकांत बैरागी उम्र 34 साल निवासी संचार कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है जिसे रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- अप.क्र.99/25 धारा 69,351(3) bns, 3(2)(v),3(1)(w)(i) sc/st एक्ट (1) उत्सव पिता शशीकांत बैरागी उम्र 34साल निवासी संचार कॉलोनी थाना देहात
थाना देहात पुलिस द्वारा संगठित चोर गिरोह को पकडा
दिनांक 19.01.25 को प्रार्थी जितेन्द्र पिता स्व. राजेन्द्र मिश्रा निवासी गुलाबरा ने मो.सा. क्र.MP28SA7027 कीमती 15000/- रु. चोरी होने की, दिनांक 15.02.25 को प्रार्थी राहुल पिता दशरथ विश्वकर्मा निवासी खैरी भोपाल ने मो.सा. कीमती 20000/- की चोरी होने की, दिनांक 17.02.25 को प्रार्थी मजहर पिता मकसूद पाशा निवासी ताजनगर ने बोर में लगी मोटर एवं लीड कीमती 23000/- की चोरी होने, एवं प्रार्थी पवन पिता चंपालाल बंदेवार निवासी मारई ने राशन एवं गैस सिलेन्डर कीमती 5000/- रु. की अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराए जो थाना देहात में क्रमशः अप.क्र. 29/25 धारा 303 (2) BNS, अप.क्र. 93/25 धारा 303(2) bns, अप.क्र.96/25 धारा 303(2),313,238 e bns, अप.क्र. 97/25 धारा 331(2),303(2),313 bns का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिले में बढ रही चोरी की बारदातों को देखते गश्त के दौरान चार विधिविरुद्ध बालकों को रंगे हाथ पकडा गया जिन्हें थाना लाकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिन्होंने दिनांक 18/11/24 को रीत मैरिज लॉन मोहरली के पास से बोर में लगी मोटर एवं मोटर लीड चोरी करना, दिनांक 19.12.24 की रात्रि पारसनाथ टाउन कालोनी गुरैया ढाना से एक मो.सा. चोरी करना बताए, दिनांक 31.12.24 को शासकीय हाईस्कूल मारई के कीचन सेड से राशन एवं गैस सिलेन्डर चोरी करना बताए, दिनांक 14.02.2025 के रात 09 बजे मोहरली से एक मो.सा. चोरी करना बताए, जो विधिविरुद्ध बालकों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर चारों विधि उलंघन कर्ता बालकों का अभिरक्षा मेमो तैयार कर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
जातीः- (1) मो.सा. क्र. MP28SA7027 कीमती 15000/-(2) मो.सा. क्र.MP28MQ3675 कीमती 20000/- (3) बोरबेल की मोटर, लीड कीमती 23000/-(4) एक गैस सिलेन्डर कीमती 5000/- कुल बरामद मशरुका कीमती 63000/-विशेष भूमिका निरीक्षक जी. एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात, उनि नरेन्द्र उपाध्याय, प्र. आर. 247 नदीम, प्र. आर. 166 हेमन्त, आर. 870पन्नालाल, आर. 179 सौरभ, आर. 667 तरुण परतेती थाना देहात की विशेष भूमिका रही।
*गुलाबरा चोरी के मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सोने के आभूषण बरामद* ÷
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई * दिनांक- 16.12.2024 को प्रार्थी राजेन्द्र पिता स्व. मन्ना सिंह राजपूत उम्र 68 वर्ष निवासी गली नं. 07 जैन मंदिर के पास गुलाबरा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एक दिन पहले परिवार सहित पैतृक गांव चांदामेटा गया था। दिनांक 16.12.2024 को सूचना मिलने पर घर आकर देखा तो घर मे लगा ताला टूटा हुआ था एवं घर के नीचे दुकान का भी ताला टूटा था अ आलमारी मे रखे लाखो रुपये के सोने के जेवर,और नगदी रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गये है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 832/24 धारा-305ए, 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में गुलाबरा क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना के संबंध में सफलता प्राप्त करते हुए पूर्व मे दो आरोपी अमित उर्फ अंतू सोनी एवं असलम खान को बांधा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका बरामद किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये गये थे एक आरोपी फरार चल रहा था दिनांक- 18.02.2025 को प्रकरण के फरार आरोपी शेख फरीद पिता शेख सईद उम्र 45 साल निवासी गिदवारी बार्ड टिकारी बैतूल जिला बैतूल को पुलिस टीम द्वारा बैतूल से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक सोने की झुमकी कनोटी सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपी- शेख फरीद पिता शेख सईद उम्र 45 साल निवासी गिदवारी बार्ड टिकारी बैतूल जिलाबैतूल
जप्त मसरूखा (1) एक सोने की झुमकी कानोटी सहित वजनी करीब 10 ग्राम कीमती 80,000 रूपयेमहत्वपूर्ण भूमिका – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, प्रआर० 824 युवराज सिंह, आर. 219 विकास बैस, सायबर सेल से प्रआर० नितिन सिंह, आर० आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
