Home CITY NEWS कमिश्नर अभय वर्मा ने की बर्ड फ्लू की समीक्षा, सतर्कता के दिए...

कमिश्नर अभय वर्मा ने की बर्ड फ्लू की समीक्षा, सतर्कता के दिए निर्देश

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, :जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय वर्मा ने सोमवार को छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान जिले में बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा) की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन को सतर्क रहने और संक्रमित क्षेत्रों में शासन की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बर्ड फ्लू संक्रमण की स्थिति:- छिंदवाड़ा शहर और मोहखेड़ के ग्राम सालीमेटा में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई।- पशु विभाग द्वारा बिल्लियों के भेजे गए एच5एन1 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।- प्रभावित क्षेत्रों में 758 मुर्गियों की कलिंग की गई, 38126 अंडे एवं 144.60 किग्रा मुर्गी दाना नष्ट किया गया।- जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही दल (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) एवं कंट्रोल रूम का गठन किया।

**मुआवजा एवं निगरानी:**– विनष्ट किए गए पोल्ट्री उत्पादों के मुआवजे के लिए 3 लाख रुपए की मांग भोपाल भेजी गई।- वर्तमान में 17 पोल्ट्री फार्म में 50010 पक्षियों की सघन निगरानी जारी है।

—**राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, फॉर्मर रजिस्ट्री में छिंदवाड़ा प्रथम स्थान पर

कमिश्नर श्री वर्मा ने जिले के सभी एसडीएम के साथ राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिले की राजस्व टीम को बधाई दी। साथ ही निर्देश दिए कि आधार-आरओआर लिंकिंग में सुधार हेतु विशेष ध्यान दिया जाए।- सीमांकन प्रकरणों का निराकरण 100% तक सुनिश्चित किया जाए।- नक्शा तरमीम कार्य को प्राथमिकता में रखा जाए।- स्वामित्व योजना के तहत शेष 13 ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

—**सिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

कमिश्नर श्री वर्मा ने छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) के नवीन शैक्षिक अस्पताल एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए सभी कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।**मुख्य बिंदु:**- परियोजना की लागत ₹768.22 करोड़ निर्धारित।- 899 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन, 90% सुपर स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण।- हॉस्टल में छात्रों की समस्याओं को जल्द हल करने के निर्देश।

—**छात्रावास एवं कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण

कमिश्नर श्री वर्मा ने सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास और राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और छात्रों के लिए प्रेरक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

**महत्वपूर्ण निर्देश:**- छात्रावास में सफल पूर्व छात्रों से संवाद हेतु विशेष व्यवस्था की जाए।- महाविद्यालय में निर्माण कार्यों के दौरान पढ़ाई बाधित न हो।- नई इमारत में आधुनिक लैब, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। श्री वर्मा के निर्देशों के तहत प्रशासन ने बर्ड फ्लू की रोकथाम, राजस्व मामलों के समाधान, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार एवं शैक्षणिक संस्थानों के उन्नयन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। सभी संबंधित विभागों को कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें