Home CITY NEWS जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से मारपीट, तोड़फोड़; पुलिस ने तीन...

जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से मारपीट, तोड़फोड़; पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गंभीर घटना घटी, जब मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया और डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए काम बंद करने की चेतावनी दी।

### **क्या है मामला?** जानकारी के अनुसार, एक मरीज के इलाज को लेकर नाराज 10-15 परिजनों ने डॉक्टर अमनदीप के साथ मारपीट की और अस्पताल में तोड़फोड़ की। जैसे ही घटना की सूचना मिली, एसडीओपी राजेश बंजारे और थाना प्रभारी राकेश बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

### **पुलिस की कार्रवाई** पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 8-10 अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक सिकरवार और धीरज सिकरवार को नामजद किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

### **डॉक्टरों ने दी काम बंद करने की चेतावनी** घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टरों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है।

**डॉक्टर अमनदीप (घायल डॉक्टर):** _”हम अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन जब हमारी ही सुरक्षा नहीं होगी, तो हम कैसे काम करेंगे? हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”

_ **एसडीओपी राजेश बंजारे:** _”हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें