जिले के किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिये फॉर्मर रजिस्ट्री कराने की अपील
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ अधीक्षक भू-अभिलेख छिंदवाड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिये फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जिले में अभियान के तौर पर फॉर्मर रजिस्ट्री के निर्माण के लिये पटवारी, स्थानीय युवा, सी.एस.सी. सेंटर द्वारा कैंप लगाकर कार्यवाही की जा रही है। किसान स्वयं के मोबाईल एप ‘फॉर्मर रजिस्ट्री एमपी’, गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर फॉर्मर रजिस्ट्री निर्माण का कार्य कर सकता है। पटवारी एवं स्थानीय युवा द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री निर्माण का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है तथा सी.एस.सी.केन्द्र के माध्यम से भी फॉर्मर रजिस्ट्री बनाये जाने के लिये कृषक द्वारा नियत शुल्क राशि रूपये 15 रूपये सी.एस.सी.केन्द्र को देनी होगी।
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री बनाया आवयश्क है, जिससे पीएम किसान योजना की किस्त पाने की आवश्यकता को पूरा करना आसान होगा। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि अवसंरचना निधि और अन्य कृषि विकास ऋण आसानी से मिल सकेंगे। फसल बीमा का लाभ भी आसानी से मिलेगा और आपदा की स्थिति में मुआवजे के लिए किसानों की पहचान करना आसान होगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा एवं सरकारी योजना का लाभ दिलाने में किसान रजिस्ट्री डेटा मददगार होगा। उन्होंने सभी पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों से अपील की है कि 15 फरवरी 2025 के पूर्व अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से पटवारी, स्थानीय युवा, सी.एस.सी. सेंटर या स्वयं के द्वारा बनाये, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकें।