Home CITY NEWS विधायक निवास के पीछे सैकड़ों ट्राली रेत का अवैध भंडारण प्रशासन मौन...

विधायक निवास के पीछे सैकड़ों ट्राली रेत का अवैध भंडारण प्रशासन मौन …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

नगर परिषद से जनपद पंचायत तक फैला भ्रष्टाचार का जाल

-विधायक कमलेश शाह ने मकान व दुकानदारों को बना दिया दखलदार

-प्रशासन की देखरेख में फलफूल रहा रेत का अवैध कारोबार-

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- सरकारी नुमाइंदों के गठजोड़ ने हर्रई को भ्रष्टाचार के मुंह में धकेल दिया है। हर्रई नगर परिषद से प्रारंभ हुए गबन की जड़ें जनपद पंचायत तक पहुंच चुकी है। सम्पूर्ण गबन, घोटाले व हेराफेरी की लिखित शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना साबित कर रहा है कि विधायक कमलेश शाह की धौंस के आगे प्रशासन भी नतमस्तक हो चुका। उक्त उदगार जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता धीरनशा सुखरामदास दादा जी ने व्यक्त किए हैं।

धीरनशा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि सारे नियम व कायदों को अंगूठे पर रखकर भाजपा विधायक श्री कमलेश शाह ने पहले तो स्वयं की कृषि भूमि पर अवैध प्लॉट काटे जिस पर 243 मकान व दुकानों का निर्माण हुआ है किन्तु दुकानदारों व मकान में रहने वालों के नाम पर रजिस्ट्री नहीं की। सम्पूर्ण भूमि कमलेश शाह के नाम पर दर्ज है, जबकि नगर परिषद हर्रई के द्वारा दुकानदारों व मकान में रहने वालों से जो टैक्स वसूल रहे उसकी रसीद में उन्हें दखलदार लिखा जा रहा है जबकि उसके पहले भूमि स्वामी कमलेश शाह लिखा है साथ ही इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नियम विरुद्ध दिलाया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच व कार्रवाई हेतु मय प्रमाण शिकायत अधिकारी के पास की गई फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जनपद में पहुंची भ्रष्टाचार की जड़ें:-भाजपा विधायक कमलेश शाह के संरक्षण में फलफूल रहे भ्रष्टाचार की जड़ें जनपद पंचायत हर्रई तक भी पहुंच चुकी है। धीरन शाह ने आगे कहा कि जनपद पंचायत हर्रई में लोक निर्माण विभाग के भाजपाई सभापति चंदरसी कुडोपा के द्वारा घोघरी के मोरी नाले पर चैक डैम निर्माण हेतु शासन की ओर से 10 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। निर्माण हेतु सामग्री चंदरसी कुडोपा द्वारा स्वयं की दुकान शिव शक्ति ट्रेडर्स से गिट्‌टी व रेत की सप्लाई डम्पर से की गई , जबकि शासन के नियमानुसार क्यूबिक मीटर से की जानी थी। वहीं दूसरी ओर डैम का निर्माण अधूरा है जबकि चंदरसी के द्वारा 1.50 लाख रुपयों की राशि निकाली जा चुकी है। इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से भी की जा चुकी किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भाजपा के अन्य तीन से चार जनपद सदस्य लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहे हैं, जबकि नियमानुसार 3 बैठकों में अनुपस्थित रहने पर उन्हें पद से हटाया जा सकता है।

रेत के अवैध धंधों में प्रशासन का सहयोग:- धीरनशा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के अंत में कहा कि भाजपा विधायक कमलेश शाह के अवैध रेत के कारोबार में प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है। विधायक निवास के पीछे व हर्रई पुलिस थाना के पीछे दोनों ही स्थान पर तकरीबन 400 ट्राली से अधिक अवैध रेत का भण्डारण कर रेत बेची जा रही है। जनता को रेत का अवैध भण्डारण दिखाई दे रहा है किन्तु पुलिस और प्रशासन को नहीं दिख रहा यह बड़े ही आश्चर्य का विषय है। ऐसी दशा में प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए की वे अपनी आंखों इलाज कराएं ताकि उन्हें भाजपाई भ्रष्टाचार, गबन व घोटाले भी दिखाई दें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें