Home CITY NEWS Chhindwara निगम आयुक्त के निर्देश पर 3 दिन लगेंगे राजस्व वसूली शिविर...

Chhindwara निगम आयुक्त के निर्देश पर 3 दिन लगेंगे राजस्व वसूली शिविर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

**चालू वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर जमा न होने पर समाप्त होगी 50 प्रतिशत छूट*

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में अब तीन माह से भी कम समय शेष है। नगर पालिक निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम के राजस्व अमले द्वारा आज से शहर के विभिन्न वार्ड में तीन दिवसीय वसूली शिविर लगाए जाएंगे।

निगमायुक्त द्वारा जारी आदेश अनुसार दिनांक 16 जनवरी से 18 जनवरी तक तीन दिवस लगातार वार्ड क्रमांक 1 में खंडेरा मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 3 में खजरी पंचायत भवन, वार्ड क्रमांक 11 में स्कन्द माता मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 23 में शारदा चौक , वार्ड क्रमांक 39 साईं मंदिर विवेकानंद कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 20 के चौड़ा बाबा मंदिर के पास संपत्ति कर एवं जलकर वसूली हेतु शिविर लगाए जाएंगे। शहर के करदाता इन शिविरों के साथ ही निगम के मुख्य कार्यालय, जोन कार्यालय कुकड़ा जगत, जगन्नाथ स्कूल, चंदनगांव एवं लोनिया करबल जोन के संपत्ति कर एवं जलकर के संग्रहण काउंटर में अपने बकाया जलकर एवं संपत्ति कर का भुगतान कर सकते है।

इसके साथ ही निगमायुक्त के आदेश पर सभी 48 वार्ड के कर संग्राहक वार्ड में बिल वितरण एवं वसूली कार्य करेंगे। विदित हो कि नगर निगम द्वारा आवासीय भवनों के संपत्ति कर में प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है परंतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा 26 सितंबर 2020 को जारी राजपत्र के अनुसार यदि भवन स्वामी द्वारा चालू वर्ष के संपत्ति कर भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में नहीं किया गया तो संपत्ति कर पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट समाप्त हो जायेगी और भवन स्वामी को मूल संपत्ति कर का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही भवन स्वामी पर अधिभार भी अधिरोपित किया जाएगा। इस असुविधा से बचने के लिए भवन स्वामी करदाता को अपने बकाया संपत्ति कर भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में करना होगा।

*स्पष्टीकरण – वर्तमान में जारी आवासीय संपत्ति कर के बिल में वर्ष 2024-25 की राशि 50 प्रतिशत छूट घटाकर लिखी गई है, बिल में लिखी राशि ही जमा करना है।**इस बिल का भुगतान यदि चालू वित्तीय वर्ष में नहीं किया जाता है तो संपत्ति कर की राशि की छूट समाप्त हो होगी अर्थात अगले वर्ष में राशि 100 प्रतिशत हो जाएगी।*

अतिक्रमण दल ने हटाया अवैध निर्माण, सामान किया जप्त*

छिंदवाडा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में निगम का अतिक्रमण दस्ता लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही का रहा है। कार्यवाही को जारी रखते हुए निगम के अतिक्रमण दल ने मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में बिना अनुमति बन रहे चबूतरे के निर्माण को रुकवाया। इसके साथ ही दल द्वारा निर्माण सामग्री को भी जप्त किया। इसके उपरांत निगम के अतिक्रमण दल द्वारा परासिया रोड में कार्यवाही की। जिसमें फुटपाथ एवं सड़क पर लगे दुकानों के साइन बोर्ड को हटाया गया तथा दुकानदारों को समझाइश भी दी गई। कार्यवाही में जेसीबी मशीन की सहायता से गुमठियों एवं पक्के निर्माण को हटाया गया। इस कार्यवाही में अतिक्रमण दल प्रभारी मुकेश चोखे, उपयंत्री सचिन पाटिल, भानु सूर्यवंशी, शशांक शाह , सुभाष मालवीय, दीपक बाघमारे, हरिसिंह राठौर, लोकेश भंडारे, जावेद खान, अवधेश चौरसिया, राम बघेल, राजेश गोहिया, आशीष मेहरोलिया, गोविंद चौहान, गणेश तिवारी सहित अतिक्रमण दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

*अतिक्रमण दल ने फब्बारा चौक में की चालानी कार्यवाही, हटाया अतिक्रमण*

छिंदवाडा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में निगम का अतिक्रमण दस्ता लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही का रहा है। दल द्वारा विगत दिनों अलग अलग क्षेत्रों से गुमठियों को हटाकर जप्त किया था, इसी कार्यवाही को जारी रखते हुए निगम के अतिक्रमण दल ने सोमवार को फब्बारा चौक गायत्री मार्केट में स्टेशनरी एवं अन्य दुकानों के सामने सीमा से अधिक लगी दुकानों को व्यवस्थित कराया। इस मार्ग में लगातार यातयात बाधित होने की समस्या हो रही थी। कार्यवाही के दौरान निगम के अतिक्रमण दल द्वारा दुकानदारों पर 4,400/- रुपए की चालानी कार्यवाही भी गई। जुर्माने की कार्यवाही के साथ ही दल द्वारा दुकानदारों को दुकानों की तय सीमा में ही दुकान संचालन के निर्देश दिए। इस कार्यवाही में अतिक्रमण दल प्रभारी मुकेश चोखे, सुभाष मालवीय, दीपक बाघमारे, हरिसिंह राठौर, जावेद खान, अवधेश चौरसिया, राम बघेल, राजेश गोहिया, आशीष मेहरोलिया, गोविंद चौहान, गणेश तिवारी सहित अतिक्रमण दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें