Home STATE मोगली अभयारण्य की सीमा पर मादा बाघिन का मिला शव , करंट...

मोगली अभयारण्य की सीमा पर मादा बाघिन का मिला शव , करंट से मौत की आशंका

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा ।मोगली अभयारण्य और ग्राम जीरेवाड़ा की सीमा पर 4-5 वर्ष आयु की एक मादा बाघिन का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में बाघिन की मौत का कारण विद्युत करंट माना जा रहा है। शव के पास करंट से संबंधित अन्य साक्ष्य भी पाए गए हैं, जो इस संभावना को मजबूत करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

**उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी (म.प्र.)**, रजनीश कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि शव के समीप करंट लगाने के अन्य साक्ष्य भी पाए गए हैं, जो इस घटना में मानव हस्तक्षेप की ओर संकेत कर रहे हैं। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।

पेंच टाइगर रिजर्व प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे वन्यजीव संरक्षण में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें