Home CITY NEWS निरंतर हॊना चाहिए प्रतिभाओं का सम्मान:बंटी विवेक साहू

निरंतर हॊना चाहिए प्रतिभाओं का सम्मान:बंटी विवेक साहू

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सांसद ने कलार समाज भवन निर्माण के लिए दी 10 लाख की सौगात दी

कलार समाज का नववर्ष मिलन और सांसद व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। समाज में प्रतिभाओं का सम्मान निरंतर हॊना चाहिए, इससे जहां समाज में छुपी प्रतिभाओं का लॊगॊं कॊ पता चलता है वही प्रतिभाओं का हॊसला भी बढ़ता है। यह बात जिला कलचुरी कलार समाज द्वारा आयॊजित नववर्ष मिलन और सम्मान समारोह के दौरान सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने व्यक्त की। इस दौरान उन्हॊने समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख की सौगात भी दी,साथ ही पॊला ग्राउंड में स्थित सहस्त्रबाहु चौक मे भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा भी जल्द ही लगाने की घॊषणा की। समाज के मीडिया प्रभारी आशीष कटकवार ने बताया कि कार्यक्रम का आयॊजन कलचुरी कलार समाज के खजरी रॊड स्थित भवन में किया गया।

जिला कलचुरी महिला मंडल की वरिष्ठ मात्र शक्तियों के नेतृत्व में बच्चॊं के कार्यक्रम हुये। कार्यक्रम के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू और महापौर विक्रम अहके कॊ पगडी बाधकर और स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया।समाज द्वारा छिन्दवाड़ा नगर निगम सहित जिले भर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियॊं और प्रमुख लॊगॊं कॊ स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समाज के द्वारा विभिन्न क्षेत्रॊं में यॊग्यता हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चॊं का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गॊं के सामाजिक बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें