कथा के उपरांत पंडित वीरेंद्र जी शुक्ल ने किया बड़ी संख्या में रुद्राक्ष का वितरण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। चौधरी परिवार द्वारा सिवनी रोड केएम होटल के पीछे संगीतमय महाशिवपुराण का आयोजन कथा मर्मज्ञ एवं ज्योतिषाचार्य पंडित वीरेंद्र शुक्ल जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। कथा के सातवें दिन पंडित शुक्ल द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंग की कथा को श्रद्धालुओं को श्रवण कराया। इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि भक्ति पूर्वक महाशिवपुराण के आयोजन को करने एवं श्रवण करने से मनुष्य जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर इस भवसागर से पार पा जाता है। कथा उपरांत कलाकारों के द्वारा भगवान शिव की अदभुत झाकियां प्रस्तुत की गई। कथा के उपरांत सभी भक्तों को रुद्राक्ष एवं बिल्वपत्र का वितरण पंडित वीरेंद्र जी शुक्ल के द्वारा किया गया।
आकर्षक भजनों एवं संगीत से भरे इस आयोजन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीजन उपस्थित हुए। कथा के पूर्व प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जा रहा है। सोमवार को प्रातः 10 बजे कथा का विसर्जन किया जाएगा इसके उपरांत महाप्रसादी का वितरण कथा स्थल से किया जाएगा।
मंदानगढ़ में श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा का आयोजन07 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा आयोजन भागवताचार्य पंडित विनोद मिश्रा के मुखारविंद से भक्त करेंगे कथा का श्रवण
सिंगोड़ी :- अमरवाड़ा विकासखंड के सिंगोड़ी नगर से उत्तर दिशा की ओर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मंदानगढ़ के सिद्ध बाबा मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिद्ध बाबा मंदिर समिति मंदानगढ़ के तत्वाधान में टेकडी के ऊपर विराजित सिद्ध बाबा मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन संपूर्ण ग्रामीणजनो के अथक प्रयासो से आयोजित किया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम दिनांक 07 जनवरी 2025 दिन मंगलवार से प्रारंभ होकर दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ेगांव सिंगोड़ी के प्रसिद्ध भागवताचार्य कथा वाचक परम् पूज्य पंडित विनोद मिश्रा (शास्त्री) जी के द्वारा क्षेत्र के भक्तों को कथा का अमृत रस पान कराएंगे। समिति द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है समिति ने जिले के समस्त भक्तगणो को इस धार्मिक कार्यक्रम में पधारकर भगवान की भक्ति के अद्भुत दर्शन और उनके चरितार्थ का रसपान करने और अपने जीवन को धन्य बनाने को लेकर कथा में उपस्थित होने की अपील की है। क्षेत्र में उक्त भागवत कथा का लगातार 23 वा वर्ष है जिसमें भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ पूजन एवं कथा प्रारंभ दिनांक 07 जनवरी 2025 से होगी जिसमें संपूर्ण संगीतमय भागवत कथा के साथ पूर्णाहूती। हवन पूजन एवं महाप्रसाद भण्डारा का प्रसाद वितरण दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को दोप. 02 बजे तक समापन होगा।कथा प्रवचन प्रतिदिन दोप.02 बजे से शाम 05 बजे तक एवं रात्रि 08 बजे से 11 बजे तक चलेगी। कार्यक्रम स्थल श्री सिद्ध बाबा मंदिर प्रांगण मंदानगढ़ रहेगा। मंदिर समिति ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।