सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।आज पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में एक बुलेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर समस्त थाना प्रभारी, पुलिस बल, तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रयोजन एवं उद्देश्य:1. सड़क सुरक्षा:यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना।दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग पर जोर देना।वाहन चालकों को अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना।
2. नशा मुक्ति:समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना।युवाओं को नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।नशा मुक्ति अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना।
3. साइबर सुरक्षा:डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना।साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी देना।डिजिटल धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों से बचने के उपायों पर प्रकाश डालना।
4. सामाजिक जिम्मेदारी एवं पर्यावरण संरक्षण:समाज में अनुशासन, सद्भाव और कानून के प्रति सम्मान बढ़ाना।पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाना।सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना।
रैली का संचालन:रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अजय पांडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में विशेष रूप से यातायात विभाग की उन्नत बाइक सबसे आगे रही, जिसे हाल ही में आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यह बाइक अब यात्रा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।यातायात बाइक के पीछे पुलिस वाहन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया, और उसके बाद समस्त बुलेट बाइक रैली में शामिल रहीं। इन बुलेट बाइकों ने एकजुटता, अनुशासन और जागरूकता का संदेश दिया।प्रचार रथ और जनजागरूकता अभियान:रैली के साथ प्रचार रथ भी रवाना किया गया, जिसने विभिन्न प्रमुख मार्गों पर जाकर सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, और साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
नुक्कड़ सभाओं, पोस्टर-बैनर और पंपलेट्स के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया गया।सारांश:यह आयोजन न केवल सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, और साइबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण संदेश लेकर आया, बल्कि समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया।पुलिस प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, और नागरिकों का धन्यवाद करता है।
थाना अमरवाडा पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा आरोपी को किया गिरफ्तार* *
घटना का संक्षिप्त विवरण:-* सूचनाकर्ता दीपक धुर्वे पिता सिनोद धुर्वे उम्र 19 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा के द्वारा अपनी माँ विनिता धुर्वे के दिनांक 26.12.24 के रात्री से गुम हो जाने की सूचना दिनांक 29.12.24 को रात्री में चौकी सिगोडी में की थी जिस पर थाना अमरवाडा में गुम इंसान क्रमाक 162/24 कायम कर जांच में लिया गया था जांच के दौरान दिनांक 30.12.24 दोपहर में ग्राम जमुनिया के बडकुहा के जंगल में एक महिला का करीबन 3-4 दिन पुराना शव मिला था जिसकी पहचान विनिता पति सिनोद धुर्वे उम्र 39 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना अमरवाड़ा के रूप में हुयी थी , जो प्रार्थी दीपक पिता सिनोद धुर्वे उम्र 19 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव की जांच पंचनामा कार्यवाही की जाकर शव का पी.एम. कराया गया। मृतिका विनिता धुर्वे का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने, मृतिका के सिर एवं शरीर में चोट के निशान पाये गये जो प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका की हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 862/24 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह , द्वारा मृतिका की मृत्यु के सबंध में सघन जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया।
*विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही:-* निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा श्री रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा सायबर सेल छिंदवाड़ा के माध्यम से लगातार साक्ष्य एकत्रित किये गये। विवेचना दौरान अंधे हत्याकांड के सबंध में सूक्ष्मता से कार्यवाही कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किये गये ।
थाना प्रभारी अमरवाडा निरी. राजेन्द्र धुर्वे एवं पुलिस चौकी सिंगोडी की पुलिस टीम ने विवेचना पर पाया कि मृतिका विनिता धुर्वे का संदेही संतोष यादव निवासी निवासी ग्राम जमुनिया से मेल जोल था एवं अंतिम बार भी उसी के साथ देखी गयी थी संदेह के आधार पर संदेही को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो आरोपी ने बताया कि उसके मृतिका से करीबन 5 साल से प्रेम संबंध थे मृतिका आरोपी पर साथ रहने के लिये दवाव बना रही थी इस कारण आरोपी ने दिनांक 26.12.24 को मृतिका को फोन करके गांव के बाहर जंगल में बुलाया और मृतिका के साथ लकडी से मारपीट कर हत्या कर मृतिका के शव को साडी से ढक कर मृतिका का मोबाइल साथ में लेकर वहाँ से भाग गया । आरोपी संतोष यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त लकडी एवं मृतिका की मोबाइल सिम जप्त की गयी है ।
*गिरफ्तार आरोपी:-* संतोष यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा *अपराध क्रमांक एवं धाराः-* अपराध क्रमांक 862/24 धारा-103(1),238 भारतीय न्याय संहिता 2023,3(2) v sc st act
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरीक्षक पंकज राय , सउनि राजकुमार सनोडिया ,सउनि दिलीप यादव , सउनि करतार सिंह बघेल ,प्र. आर. 223 हरिसिंह , आर.1110 उमाशंकर ,आर. इकलेश की विशेष भूमिका रही ।

होटल, लॉज, ढाबा एवं मुसाफिरों की सघन जांच अभियान
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशानुसार 31 दिसंबर को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में होटल, लॉज, ढाबा एवं मुसाफिरों की सघन जांच अभियान चलाया गया।जांच का उद्देश्य:संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना।अवैध हथियारों, मादक पदार्थों एवं आपत्तिजनक सामग्रियों की जांच करना।अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करना।यात्री सुरक्षा और सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करना।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:होटलों एवं लॉजों में ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र एवं रजिस्टर एंट्री की जांच की गई।ढाबों पर आने-जाने वाले वाहनों और यात्रियों की जांच की गई।बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा चेकिंग की गई।संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाई गई।
परिणाम:संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।कानूनी दस्तावेजों की कमी वाले व्यक्तियों को सत्यापन के लिए हिरासत में लिया गया।होटल मालिकों एवं लॉज संचालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की अपील:छिंदवाड़ा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि:1. अपरिचित व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क रहें और कोई भी संदिग्ध जानकारी तुरंत पुलिस को दें।2. होटल, लॉज एवं ढाबा संचालक अतिथि विवरण रजिस्टर का सही संधारण करें।3. सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।संदेश:छिंदवाड़ा पुलिस आपकी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग है।31 दिसंबर के उत्सव को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
