Home CITY NEWS सांसद ने परिवार सहित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका,दी नव...

सांसद ने परिवार सहित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका,दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने पंजाब प्रदेश के अमृतसर शहर के स्वर्ण मंदिर में परिवार के साथ माथा टेका एवं छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुख शांति समृद्धि की कामना की।

दी नव वर्ष की शुभकामनाएं । सांसद बंटी विवेक साहू ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के लोगों की ईश्वर से सुख शांति समृद्धि की कामना की। सांसद ने कहा कि नव वर्ष की ऊर्जावान किरणें सभी के जीवन में नई खुशियां, नए लक्ष्य, नई प्रेरणाएं और ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आए। हम सभी राष्ट्र की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए पुनः संकल्प लें। मेरी शुभकामना है कि नया वर्ष 2025 हमारे गौरवशाली राष्ट्र और सब लोगों के लिए प्रगति और समृद्धि लेकर आए।

सांसद बंटी विवेक साहू ने दिलाई दो जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक मदद छिंदवाड़ा सांसद श्री बंटी विवेक की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दो लोगों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री जी ने जरूरतमंद अभिमन्यु भलावी पिता सुखलाल,निवासी वार्ड नं. 2 सलैया कला कुहिया जिला छिंदवाड़ा को 45 हजार, देवी सिंह भलावी पिता जुगराज, निवासी ग्राम पचगांव पो. पांजरा जिला छिंदवाड़ा को उपचार हेतु 40 हजार स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। सांसद के प्रयासों से सहायता मिलने से गंभीर बीमारी से पीड़ित का प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो सकेगा।आर्थिक सहायता मिलने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया है। परिजनों ने सांसद से मिलकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मांग की थी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें