**लोक नृत्य और मिकी-माउस आमंत्रित करेंगे पर्यटकों को
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन व मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित हो रहे तामिया एडवेंचर का रोमांचकारी आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। एडवेंचर फेस्टिवल के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को तामिया में कॉर्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, इसमें कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह व सीईओ श्री अग्रिम कुमार भी भाग लेंगे। कॉर्निवाल में तामिया-अमरवाड़ा और जुन्नारदेव के स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। कॉर्निवाल का शुभारंभ दोपहर 2 बजे हॉस्टल ग्राउंड से होगा, जो रैली के रूप में तामिया के मुख्य मार्गों से गुजरेगा। कॉर्निवाल में मिकी माउस, लोक नृत्य दल और स्थानीय कलाकार भी रहेंगे, जो तामिया के लोगों को फेस्टिवल में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। जगह-जगह स्वागत के बाद कॉर्निवाल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुँचेगा।
इस कॉर्निवाल को लेकर तामिया में उत्साह बना हुआ है। कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हो रहे तमिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का आयोजन 28 दिसबंर 24 से 02 जनवरी 25 तक किया जाएगा। यह फेस्टिवल बेस केम्प रातेड़ में होगा। यहां पर पैरामोटर, हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, रायफल सूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित की जाएगीं। पर्यटकों के लिए तामिया फेस्टिवल में पैरामोटर को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित तामिया फेस्टिवल का आयोजन छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देना है और छिंदवाड़ा के पर्यटन स्थलों को प्रदेश व देश के सामने लाना है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आएं और इसका लाभ जिले को मिल सके।