Home CITY NEWS Chhindwara जंगल के राजा ने किया किसान पर हमला…

Chhindwara जंगल के राजा ने किया किसान पर हमला…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। जंगल के राजा कहे जाने वाले बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया।घटना छिंदवाड़ा रेंज के उमरिया इसरा गांव की है। जहां खेत पर काम कर रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया हमले में घायल युवक का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि उमरिया इसरा में गन्नू पिता गेंदलाल उइके बाघ के हमले से घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है घायल युवक ने बताया कि वह झाड़ियां के पास से गुजर रहा है झाड़ियां में छुपे बाघ ने आमना सामना होने पर अपने पंजे से हमला किया और अपने दातों से कोहनी को पकड़ा और वह जमीन पर गिर पड़ा तो बाघ वहां से चला गया। बन विभाग की टीम मौके पर सर्चिंग कर रही हैं ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें