Home CITY NEWS मध्यप्रदेश तैलीक साहू महासभा का विराट युवक/युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसम्बर को

मध्यप्रदेश तैलीक साहू महासभा का विराट युवक/युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसम्बर को

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

10 राज्यों के लगभग विवाह योग्य 1500 युवक / युवती कार्यकम में शामिल होंगे

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।अखिल भारतीय तैलीक महासभा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेलीक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद जी साहू एवं मध्यप्रदेश साहू महिला प्रदेश अध्यक्ष आभा साहू के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों की सक्रियता व सहयोग से 22 दिसम्बर 2024 को दो दिवसीय सम्मेलन भोपाल के हॉटल रीगल ग्रैंड के बासूदेव मेरिज गार्डन में आयोजित किया जायेगा। जिसमें 10 राज्यों के लगभग विवाह योग्य 1500 युवक/युवती सहित 5000 स्वजाति बंधु के शामिल होने की प्रबल संभावना है। जिसमें विभिन्न राज्यों के सांसद, विधायक, चेयरमेन आदि को विशेष आमंत्रित अतिथियों रूप में आमंत्रित किया गया है। 22 दिसम्बर 2024 को ही जीवन साथी पत्रिका (स्मारिका) का विमोचन भी किया जायेगा। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश तेलीक महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष केशव साहू द्वारा दी गयी।

इसी नखंला में 21 दिसम्बर 2024 को समाज का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यकम प्रदेश के मैधावी छात्र/छात्राओं को अपनी कला कृतियों व खेलकुद एवं शिक्षा हेतु सम्मानित किया जावेगा। छिंदवाड़ा जिले के पदाधिकारियों ने सर्व श्री प्रकोष्ठ प्रभारी गिरीश साहू (हार्डवेयर) वाले युवा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, अविनाष साहू, कोमल साहू, सुनोल साहू, अशोक साहू, राजकुमार साहू, पूनम साहू, गणेश साहू, घनश्याम साहू, शिवप्रसाद साहू, अजय साहू, दीपक साहू, दुर्गा साहू, रमेश साहू आदि स्वजाति बंधुओं ने प्रदेश के समस्त स्वजाति बंधुओं से महिलाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर प्रदेश के तैलिक साहू महासभा में विराट कार्यक्रम को सफल बनावें। जिससे सामाजिक, व्यापारिक राजनैतिक चेतना एवं विकास को गतिशीलता प्राप्त हो सके।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें