Home STATE माचागोरा जल महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, कम दामों में वॉटर स्पोर्ट्स...

माचागोरा जल महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, कम दामों में वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे पर्यटक…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला प्रशासन, म.प्र. पर्यटन बोर्ड और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा द्वारा माचागोरा जलक्षेत्र में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक छिंदवाड़ा जल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस महोत्सव का शुभारंभ आज 20 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को प्रात: 11 बजे किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से शानदार व्यवस्था की गई है

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जल महोत्सव माचागोरा डेम के पास बाम्हनवाड़ा गांव के जलक्षेत्र में आयोजित हो रहा है, जो 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस जल महोत्सव में वॉटर एक्टिविटी होगी, जिसमें मोटर बोट, वॉटर जॉरविंग, जेट्स्की, बनाना राईड, पैडल बोट शामिल है। इसके साथ ही ग्रांउड एक्टीविटी में कमांडो नेट, वॉल क्लाईविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, केंपिग होगी और एयर एक्टीविटी में टेम्पोलिन, आर्चरी, एयर गन शूटिंग, पैराग्लाईडिंग को शामिल किया गया है। पर्यटकों के लिए पंजीयन महोत्सव स्थल पर ही होगा। विद्यार्थियों व पर्यटकों के लिए दो दिन एक रात का पैकेज उपलब्ध है, जो बहुत ही किफायती है सभी पर्यटक इसका लाभ ले रहे है ।

छिंदवाड़ा जल महोत्सव की पूर्व संध्या पर जश्न के साथ हुआ कार्निवाल का आयोजन रंग- बिरंगे मुखौटे पहने स्थानीय कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र बना जिला प्रशासन व शहर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता से आकर्षक डी.जे. और बैंड बाजे के साथ शहर में मार्च निकाला गया चौरई और आस-पास के अंचल से आए लोक कलाकारों ने इस कार्निवाल में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आकर्षक रथ तैयार करवाया गया था और लोगों ने तरह-तरह के मुखौटे पहनकर कार्निवाल में शिरकत की । आकर्षक डीजे, बैंड-बाजे के साथ लोगों को जल महोत्सव में आने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्निवाल में जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व शहर के गणमान्य नागरिकों और शहवासियों की सहभागिता से जश्न के साथ मार्च भी निकाला गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें