Home CITY NEWS विजय दिवस कार्यक्रम संपन्न शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

विजय दिवस कार्यक्रम संपन्न शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा मानसरोवर के सामने मनाया गया विजय दिवस कर्यक्रम

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :सन् 1971 में भारतीय सेना और पाकिस्तान सेना के बीच चले 13 दिन के युद्ध के उपरांत पाकिस्तानी सेना की करारी हार हुई और उनके जनरल नियाजी समेत 93 हजार से अधिक सैनिकों ने तत्कालीन भारतीय लेफ़्टिनेंट जगजीत सिन्ह जनरल अरोड़ा साहब के सामने अपने हथियार 16 दिसंबर 1971 को डालकर घुटने टेक कर आत्म समर्पण किया l विश्व में यह अब तक युद्ध में किसी सेना का सबसे बड़ा आत्म समर्पण है इसमें भारतीय सेनाओं ने अपना अदम्य साहस और अद्भुत जोशीला पराक्रम दिखाया l जिनमे लगभग 4 हज़ार सैनिकों ने अपना सर्वोच्च पराक्रम दिखा कर वीरगति पाई, और 10,000 से अधिक सैनिक युद्ध में घायल हुए l इस युद्ध में छिंदवाड़ा की माटी के लाल वीर सिपाही लालमन कठोते ने अपने प्राणों का बलिदान दिया l वे युद्ध में शहीद होने वाले छिंदवाड़ा के प्रथम शहीद हैं l इसी युद्ध में दिनांक 16 दिसंबर 1971 के दिन ही 21 वर्षीय महावीर अधिकारी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल द्वारा भारत की ओर बढ़ रहे 11 पैटर्न टैंको को अकेले ही नेस्तानाबूत कर दिया गया l इसके उपलक्ष्य में भारत सरकार ने उन्हें “युद्ध में सर्वोच्च वीरता पदक महावीर चक्र “ से मरणोपरान्त सम्मानित किया l युद्ध के बारे में छोटा सा विवरण पाकिस्तान वायुसेना के विमानो ने अचानक ही बिना किसी कारण के भारतीय वायु सेना के 11 स्टेशनों/ छावनियों पर हमला कर दिया l जिसके जवाब में भारत सरकार द्वारा आदेश प्राप्त होने पर भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों ने युद्ध छेड़ने की घोषणा करते हुए लड़ाई लड़ी और महत्वपूर्ण विजय विजय पाई l इस ऐतिहासिक विजय को आधुनिक दौर की नई पीढ़ी समेत जन सामान्य को सुनाने के लिए, उनमें देशभक्ति की प्रबल भावना भरने हेतु और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद करने के लिए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए *प्रतिवर्ष भारत के हर जिले हर कस्बे में 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है* l आज इस विजय दिवस के उपलक्ष्य में IVO team छिन्दवाड़ा ने स्व. वीर सिपाही लालमन कठौते की वयोवृद्ध पत्नी श्रीमति लालती बाई के घर जाकर पुष्पगुच्छ और पुष्पहारों से उनका अभिनन्दन किये , उनका आशीर्वाद लिये l तत्पश्चात् टीम के सदस्यगण ने अमर जवान शहीद स्मारक जाकर सैनिक कल्याण कार्यालय के स्टाफ़-सदस्य के साथ वीर शहीदों को याद और नमन किए l IVO टीम में सर्व श्री एम एल यादव सा., श्री अशोक सखरे सा., श्री कुबेरसिंह सिगोतिया सा. के साथ युवा टीम के श्री पंकज साहू, श्री सुभाष दौड़के, और शुभम् साहू ने अपनी उपस्थिति दी l तत्पश्चात् टीम के सदस्यगण मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने “विजय दिवस कार्यक्रम” में उपस्थित हुए

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें