Home CITY NEWS मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दिए अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही के निर्देश…

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दिए अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही के निर्देश…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जबलपुर संभाग के विकास कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की चर्चा ,छिंदवाड़ा एन.आई.सी कक्ष से कलेक्टर श्री सिंह सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा// मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित कार्यालय, समत्व भवन में बैठक कर जबलपुर संभाग के विकास कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह एवं संपतिया उइके और विभिन्न जनप्रतिनिधि समत्व भवन से बैठक में शामिल हुए, जबकि कई जनप्रतिनिधि अपने जिला कलेक्टर और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष से शामिल हुए। बैठक में छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, डी.आई.जी. सचिन अतुलकर, एसपी अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, तीनों वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी, एडीएम के.सी. बोपचे और नगर निगम आयुक्त सी.पी.राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे। छिंदवाड़ा सासंद विवेक बंटी साहू भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में विचार विमर्श किया और विभिन्न सुझाव लिए। उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में आगामी समय का रोड मैप तैयार करने की बात कही, जिस आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के विकास का रोड मैप तैयार कर शासन स्तर पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि कोई अवैध कॉलोनी न बनें, कार्यवाही हो। प्रदेश में धान उपार्जन का काम सुचारू और व्यवस्थित हो। प्रशासनिक अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ समय – समय पर बैठकों का आयोजन होता रहे, जिससे क्षेत्र की समस्याएं समय रहते पता चल सकें और प्रशासनिक अधिकारी उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करा सकें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें