कालातीत कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना का लाभ दिलाने की कवायद
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसल ऋण लेने वाले कृषकों को ड्यू डेट पर चुकता करने पर ही शून्य प्रतिशत ब्याज सहायत का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जबकि डिफाल्टर कृषकों को राज्य शासन एवं केंद्र शासन से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त ब्याज अनुदान तथा प्रोत्साहन राशि की पात्रता नहीं होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि 7 प्रतिशत की दर से कृषक को ही ऋण वितरण दिनांक से ड्यू दिनांक तक भुगतान करना होगा।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिन्दवाड़ा से सम्बद्ध 24 शाखाओं अंतर्गत 145 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में एक लाख से भी अधिक ऋणी किसान है जो इस समय शाखा व समितियों के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है।
इस वर्ष 2024-25 में बैंक ने अपनी शाखाओं से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक खरीफ सीजन में 729 करोड़ एवं रबी सीजन में 63 करोड़ इस प्रकार कुल 792 करोड़ से भी अधिक का ऋण वितरण कर चुका है एवं लगातार ऋण वितरण किया जा रहा है। ऐसे में उक्त वितरित चालू व कालातीत ऋण की वसूली के लिए सहकारी समितियां अपने ऋणी सदस्यों के हितों को ध्यान रखते हुए उनसे व्यक्तिगत संपर्क करने उनके घर पहुंच रही है। समितियों का लगभग डेढ़ माह से चल रहा यह सम्पर्क अभियान इन दिनों किसी उत्सव से कम नजर नहीं आ रहा इस दौरान समितियां लाउड स्पीकर का भी भरपूर उपयोग कृषकों को प्रेरित करने में कर रही है। समितियों के कर्मचारी सुबह ही कृषकों के घर उनके ऋण का हिसाब लेकर पहुंच रहे हैं और उन्हें शासन की योजनाओं और बैंक कि शाखाओं व समितियों द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दे रहे है। सहकारी समितियों का कृषक सम्पर्क अभियान दिन व दिन परवान चढ़ रहा है।
मुख्यालय द्वारा शनिवार और रविवार को भी बैंकिंग अवकाश में भी समितियों के कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र के कृषकों के घर दस्तक देने पहुंचने के निर्देश मुख्यालय ने दिए है।
कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक कर रहे हैं सतत समीक्षा
कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा शाखा और समितियों के माध्यम से वितरित ऋण वसूली, ऋण वितरण एवं अन्य कृषि संबद्ध गतिविधियों के अंतर्गत लक्ष्यानुसार ऋण वितरण की सतत समीक्षा की जा रही है हाल ही में सहकारी बैंक की शाखाओं के शाखा प्रभारियों की बैठक में श्री सिंह ने कार्यों / लक्ष्यों की समीक्षा के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि कालातीत ऋणों की शत प्रतिशत ऋण वसूली, रासायनिक खाद (उर्वरक) का भण्डारण एवं कृषि संबद्ध गतिविधियों के अंतर्गत लक्ष्यानुसार ऋण वितरण अनिवार्यत: सुनिश्चित करें। जानकारी के अनुसार श्री सिंह जल्द ही बैंक की शाखाओं / समितियों के प्रभारियों के कार्यों एवं लक्ष्य पूर्ति की गहनता से पुन: समीक्षा करेंगे। *अपील*”खरीफ सीजन में सहकारी समितियों द्वारा वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की अदायगी तिथि 28 मार्च निर्धारित है। इस समय सीमा में ऋण नहीं चुकाने पर ऋणी सदस्यों को शासन की 0 प्रतिशत ब्याज सहायता का लाभ नहीं मिल सकेगा ऐसे में इस योजना के लाभ हेतु आवश्यक है कि ऋणी सदस्य निर्धारित तिथि के पूर्व लिए गए ऋण की चुकौति करें। ऋणी सदस्यों से अनुरोध है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से प्राप्त अल्पकालीन ऋण की अदायगी ड्यू डेट के पूर्व कर शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज सहायता योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही कालातीत ऋणी सदस्यों से हमारा अनुरोध है कि संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से संपर्क कर अपने कालातीत ऋण की चुकौति कर शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर नया ऋण प्राप्त करें एवं वैधानिक कार्यवाहियों से बचें।