जिला पांढुर्णा के क्षेत्रों का हुआ आकस्मिक निरीक्षण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा एवं खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के निर्देशानुसार जिला पांढुर्णा में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज विभाग के दल द्वारा आज बुधवार को जिले अंतर्गत पांढुर्णा तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान खनिज गिट्टी के अवैध रूप से परिवहन संबंधित कार्रवाई की गई। तहसील पांढुर्णा के अंतर्गत ग्राम हेटी वाडेगांव मार्ग पर खनिज गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो डम्पर क्रमांक MH40Y0923 एवं MH27BX6494 पाया गया। इन वाहनों को खनिज गिट्टी का बिना अभिवहन परिपत्र के परिवहन करने पर खनि नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत जप्त किया गया। इन वाहनों पर खनि नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत खनिज का अवैध परिवहन किए जाने से प्रकरण दर्ज किया जाकर जुर्माना राशि अधिरोपित किए जाने के लिये निर्णयन कलेक्टर न्यायालय पांढुर्णां के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, होमगार्ड सैनिक राजेश उईके एवं खनिज विभाग का अमला सम्मिलित था।