Home CITY NEWS संसद में गूंजी छिंदवाड़ा की आवाज

संसद में गूंजी छिंदवाड़ा की आवाज

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सांसद बंटी विवेक साहू ने रेलवे संशोधन विधेयक पर चर्चा कर समर्थन किया छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर,सागर होती हुई रेल लाइन बिछाने पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस चलाने की मांग रखी छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक बिल पर अपना समर्थन करते हुए विस्तार से अपनी बात रखी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में रेलवे की उपलब्धियां पर विस्तार से चर्चा की और रेलवे की उपलब्धियां गिनाई ।

आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा की माटी में जन्मे व्यक्ति ने लोकसभा में जनता की आवाज उठाई है ।सांसद को लोकसभा में आवाज उठाते देख जनता ने खुशी व्यक्त की । उन्होंने रेलवे विधेयक पर अपना समर्थन करते हुए कहा कि 2014 के बाद नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने एवं हमारे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने रेलवे को नई दिशा प्रदान की है।

प्रधानमंत्री जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में हमें देखने मिलता है तो वह रेलवे विभाग में मिलता है ।सांसद श्री साहू ने कहा कि रेलवे विधायक रेलवे ढ़ांचे को आधुनिक बनाएगा और विकास में अपनी भूमिका निभाएगा यह दूरदर्शी पहल है जो मेरे मध्यप्रदेश और संसदीय क्षेत्र के लिए लाभकारी होगा। सांसद ने कहा की रेलवे विधेयक से रोजगार और नौकरी के साधन बनेंगे।

सांसद श्री साहू ने लोकसभा में विधेयक में चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित मांगे भी उठाई उन्होंने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की बात रखी,एवं कहा कि लाइन बिछाई जाएगी तो दक्षिण भारत से आने वाले और उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों को 120 किलोमीटर बचेंगे साथ ही रेलवे विभाग को करोड़ों रुपए बचेंगे और 3 घंटे से ज्यादा समय बचेगा ।साथ ही उन्होंने संसदीय क्षेत्र के पांढुर्ना में कोरोना काल के दौरान बंद हुई पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने की मांग की सांसद ने कहा कि दादाधाम के लाखों भक्त हैं उनकी दादा जी में बड़ी श्रद्धा है ।इसलिए पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस पुनः प्रारंभ की जाए।

सांसद बंटी विवेक साहू केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की

छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली प्रवास के दौरान देश के केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की।सांसद ने केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी से रेल ,सड़क, शिक्षा की सुविधाएं बढ़ाने तथा कोयला खदानों को लेकर चर्चा की।सांसद ने छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक लगाए जा रहे 100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य के तहत 100स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी और गृहमंत्री जी को छिंदवाड़ा आगमन के लिए आमंत्रित किया।सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर आभार प्रदर्शन किया।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सांसद बंटी विवेक साहू
छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले  की सिंचाई परियोजना को लेकर चर्चा की, कमांड क्षेत्र के विकास के आधुनिकरण की योजना के  कार्यक्रम लागू करने की मांग की

छिंदवाड़ा। दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद श्री बंटी विवेक साहू केंद्रीय जलशक्ति (जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण) मंत्री सी. आर. पाटिल जी से मिले। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से  छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले की सिंचाई परियोजना को लेकर चर्चा की और कमांड क्षेत्र के विकास के आधुनिकरण (एमसीएडी) की योजना के कार्यक्रम लागू करने का आग्रह किया।
सांसद श्री साहू ने केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल जी को अवगत कराया किछिदंवाडा- पान्ढुर्ना जिले में निर्माणाधीन क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। जिले के अन्तर्गत अनेको योजनाओ में कमाण्ड क्षेत्र विकास के आधुनिकीकरण (एमसीएडी) की  आवश्यकता है।  छिदंवाडा-पान्ढुर्ना जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार अत्यन्त महत्वपूर्ण है। एमसीएडी के कार्यक्रमों में हमारा जिला हमेशा भागीदार रहा है। यह कार्यक्रम  जिले के विकास के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वर्तमान में छिदंवाडा जिले के अन्तर्गत पेंच व्यपवर्तन परियोजना से कुल 1,26,667 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है। सांसद ने  केंद्रीय मंत्री से  इस सिंचित प्रस्तावित रकबे में से 35 हजार हेक्टर क्षेत्र में एमसीएडी योजना के तहत स्वीकृति प्रदाय करने की मांग की।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें