Home CITY NEWS Chhindwara स्कूली शिक्षक ने चलती ट्रेन की चपेट में आए युवक की...

Chhindwara स्कूली शिक्षक ने चलती ट्रेन की चपेट में आए युवक की बचाई जान….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।एक कहावत आपने सुनी होगी जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।। ईश्वर जिसे बचाना चाहता है वह ईश्वर किसी भी प्रकार से उसे व्यक्ति की मदद कर ही देता है।।हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा हादसा लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति चलती ट्रेन पर नाश्ता लेते चढ़ रहा था एक दूसरे अन्य व्यक्ति ने उसकी जान बचाई ।।

जैसा की छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाली शहडोल एक्सप्रेस हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी युवक नाश्ता लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने लगा तो अचानक पैर स्लिप होने की वजह से चलती ट्रेन के अंदर जा घुसा तो वही एक शिक्षक द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक की जान बचाई ।। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहा युवक अपने परिवार के साथ ट्रेन मैं सफ़र कर रहा था जब हिरदागढ़ में रुकी तो नाश्ता लेने गया तो वही ट्रेन चलने लगी युवक चलती ट्रेन में चढ़ना लगा पैर स्लिप होने से युवक लगभग प्लेटफार्म पर 100 मीटर की दूरी तक घिसटा जिसे बावनवाडा के प्राचार्य विजय आचार्य द्वारा खींचकर निकल गया अभी वह सुरक्षित है और अपने परिवार के साथ सुरक्षित घर पहुंच गया सभी ट्रेन की सवारी एवं स्टाफ ने प्राचार्य विजय आचार्य की सराहन की।। आरपीएफ सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं की ट्रेन जब चल पड़े तो अपनी जान जोखिम में ना डालें चलती ट्रेन पर यात्री अपनी जान गवा देता है। ।

देखिए लाइव वीडियो

विजय आचार्य

प्राचार्य बावनवाडा

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें