Home CRIME बदमाश बना तांत्रिक 10 वर्षो बाद आया पुलिस की गिरफ्त में ….

बदमाश बना तांत्रिक 10 वर्षो बाद आया पुलिस की गिरफ्त में ….

नवेगांव पुलिस को 10 वर्षो से फरार चार थानो के स्थाई वारंटी व निगरानी बदमाश को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए. पी. सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों (विवेचना अधिकारियों) को चिन्हित एवं अन्‍य सभी प्रकरणो में निरंतर मॉनीटरिंग करने व न्यायालय द्वारा जारी समंस/वारंटो की त्वरित तामीली एवं समय पर साक्षियों/वारंटियो की न्यायालय में उपस्थिति कराने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

संक्षिप्त विवरण:- थाना जुन्नारदेव के अप.क्र. 123/12 धारा 420, 201, 411, 419, 465, 468, 471 भा.द.वि., माननीय न्यायालय के दा.प्र.क्र. ST/07/19, थाना नवेगांव के अप.क्र. 196/16 धारा 379 भा.द.वि. मान. न्याया. के दा.प्र.क्र. 148/17 एवं अप.क्र. 20/17 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, मान. न्याया. के दा.प्र.क्र. 149/17 के मामले का आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश उर्फ बाबा उर्फ मोनू पिता कामता प्रसाद नागले निवासी ग्राम चिखलार (नवेगांव) जोकि उक्त प्रकरणो में 10 वर्षो से फरार है एवं थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश भी है । जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव श्री राजेश सिंह बंजारे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना नवेगांव में टीम गठित की गई ।

की गई कार्यवाही– गठित टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो अपने निवासी ग्राम चिखलार (नवेगांव) से कई वर्षो से फरार था जो सारणी, बैतूल, चिचोली एवं बंगाल तथा माता कामख्या मंदिर के एक आश्रम में स्थान एवं अपना नाम बाबा उर्फ मोनू धुर्वे बदलकर फरारी काट रहा था, उक्त आरोपी ने कामाख्या मंदिर के आश्रम में 11 माह रहकर तंत्र विध्या सिखी और बाबा बनकर लोगो को अपने तंत्र जाल में फंसाकर पैसो की बरसात कराने आदि के लिये पूजा पाठ कहकर ठगी कर लोगो से लाखो रुपये भी लेकर रफुचक्कर हो जाता, किसी भी स्थान पर ज्यादा दिन तक नही रुकता था ।

आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश की तलाश पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी थाना चिचोली जिला बैतूल के अंतर्गत एक गांव में मोनू धुर्वे नाम बताकर बाबा बनकर रह रहा है, पुलिस टीम द्वारा थाना चिचोली (बैतूल) क्षेत्रान्तर्गत पहुंचकर प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश उर्फ बाबा उर्फ मोनू पिता कामता प्रसाद नागले को दबिश देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर तीन स्थाई वारंट तामील करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।

महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू, आर. 1089 रामकिशोर धुर्वे, आर. 900 रुमन सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे द्वारा थाना नवेगांव टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।