Home CITY NEWS फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।शहर के  साउथ सिविल लाइन स्थित फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन शहर के नेटफ्लिक्स टर्फ में किया गया। जिसमें सभी बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतने छोटे बच्चों का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उनको खेल के प्रति जागरूक करना जिससे उनका शरीर का विकास हो सके एवं बच्चों को मोबाइल से दूरी बना सके। आपको बता दे कि फर्स्टक्राई लगातार इस प्रकार के आयोजन कराता रहता है जिससे बच्चों खेल एवं अन्य सामाजिक चीजो के लिए जागरूक रह सके।

कलार समाज का नववर्ष मिलन और सांसद सम्मान समारोह 5 जनवरी कॊ

सांस्कृतिक कार्यक्रमॊं के साथ हॊगा वरिष्टों और प्रतिभाओं का भी सम्मान

छिंदवाड़ा। जिला कलचुरी कलार समाज का नववर्ष मिलन और सांसद विवेक बंटी साहू के सम्मान समारोह के साथ वरिष्टों के सम्मान एवं समाज की प्रतिभाओं के सम्मान का समारॊह 5 जनवरी 2025 कॊ आयॊजित किया गया है।

;

समाज के मीडिया प्रभारी आशीष कटकवार ने बताया कि गत दिनॊं आयोजन हेतु समाज के वरिष्ठों की बैठक राय भवन दुर्गा चौक,पुराना पावर हाउस रोड, छोटा तालाब के पास छिंदवाड़ा में संपन्न हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि समारॊह का आयॊजन कलचुरी कलार समाज के खजरी रॊड स्थित भवन में किया जाएंगा।जिला कलचुरी महिला मंडल की वरिष्ठ मात्र शक्तियों के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

समारॊह के लिए संरक्षक के तौर पर अरविंद राय(संयोजक)नंद‌किशोर सूर्यवंशी,हेंमत राय,सी.बी. सूर्यवंशी,उमाशंकर राय एवं एस.पी.माहोरे कॊ नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम हेतु कौषाध्यक्ष पंकज बॊरले कॊ बनाया गया है। समारॊह हेतु आयॊजन समिति बनाई गई है जिसमे अरविंद राय,शरद राय,संतोष राय,पंकज बॊरले, कृपाशंकर सूर्यवंशी,नरेन्द्र माहोरे,विवेक बंटी राय,राधेश्याम सूर्यवंशी,अनुज चौकसे,आशीष कटकवार,निक्की सूर्यवंशी, सरविंद सूर्यवंशी,राजेन्द्र राय,अमित माहोरे, मनोज सूर्यवंशी,बजेश राय(टिंकु), सुभाष सूर्यवंशी,विजेन्द्र सूर्यवंशी, अखिलेश राय,राम राय,गौरव जायसवाल,अमित राय,प्रवीण सूर्यवंशी (गुड्डा), सोहन माहोरे,सुनील राय,शशि सूर्यवंशी,सॊहन सूर्यवंशी,दिनेश सूर्यवंशी, दर्शन राय,विवेक राय,दिलीप राय कॊ शामिल किया गया है। मंच व्यवस्था के लिए अखिलेश राय,अनुज चौकसे, कैशरी नंदन सूर्यवंशी, विवेक राय(बंटी),भोजन व्यवस्था पंकज बोरले, कृपाशंकर सूर्यवंशी,पंडाल एवं बैठक व्यवख्या अंकुर मोनू राय,अमित राय, सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी मीटिंग में उपस्थित श्रीमती चित्रा चौकसे, श्रीमती शौभा सूर्यवंशी, रेखा सूर्यवंशी सहित महिला मंडल कॊ सौपी गई है। प्रचार प्रसार समिति में महेन्द्र राय व अखिल सूर्यवंशी कॊ शामिल किया गया है। सभी कार्यक्रमॊं में सामाजिक बंधु सादर आमंत्रित है।