मीडिया को संस्थान के दरवाजे पर रोका दिया गया है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा में स्थित है जहां पूर्व में छात्रों से छात्रवृत्ति के घोटाले का मामला सामने आया था जिसकी पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुकी है उपरोक्त संस्थान में और भी करोड़ों के घोटाला होने की संभावना है इसी कारणों से ED की टीम जांच करने पहुंची है मीडिया को संस्थान के दरवाजे पर रोका दिया गया है
19 लाख से अधिक की राशि गबन की FIR हो चुकी है करोड़ो के गबन की आशंका जताई जा रही है FDDI के अधिकारी मामले को दबाने में लगे मीडिया को दूर रखने के भरसक प्रयास किया जा रहा है संस्थान के अधिकारी मीडिया के सामने आने को तैयार नही ।




