Home DHARMA हर्षोल्लास से मनाई जायेगी सहस्त्रबाहु जंयती

हर्षोल्लास से मनाई जायेगी सहस्त्रबाहु जंयती

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जंयती प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। 8 नवंबर को सहस्त्रबाहु चौक पोला ग्राउंड में भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन अर्चना का कार्यक्रम हॊगा। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि 8 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से भगवान के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रजवल्लन और आरती का कार्यक्रम रखा गया है।भगवान श्री सहस्त्रार्जुन महाराज जयंती पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाज के सभी वर्गॊं के सामाजिक बंधुओं कॊ विडियॊं के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की है।सर्ववर्गीय जिला कलचुरी कलार समाज द्वारा आयॊजित इस कार्यक्रम मे समाज के सभी वर्गॊं के लॊगॊं से इस अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति की अपील की है।

हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज द्वारा आज भगवान सहस्रबाहु जन्मोत्सव(जयंती)धूमधाम से मनाई जाएगी जिसने सुबह ९ बजे वाहन रैली व शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मर्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल शांतिनाथ लॉन छोटा तालाब पहुँचेगी दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये है शाम ७ बजे पूजन अर्चन वि समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान एवं समाज के टॉपर बच्चों का सम्मान किया जाएगाऔर समस्त प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया जायेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.विवेक बंटी साहू सांसद छिन्दवाड़ा होंगे आयोजन कर्ता क्षत्रिय ताम्रकार युवा संगठन ताम्रकार महिला मंडल ने इस कार्यक्रम मे समाज के सभी वर्गॊं के लॊगॊं से इस अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति की अपील की है।