एमडी ड्रग्स 05 ग्राम 800 मिलीग्राम के साथ तस्कर गिरफ्तार* पुलिस टीम ने मादक पदार्थ एमडी सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार* एमडी ड्रग्स का कुल वजन 5.800 ग्राम कीमती 17,400/- रूपये (सत्रह हजार चार सौ रुपये)*
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।अन्य राज्य से आकर छिंदवाड़ा में अवैध ड्रग्स की तस्करी करने की फिराक में घूमते 4 आरोपीगण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस मुख्यालय भोपाल (म.प्र.) व्दारा एवं छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में छिंदवाडा में चलाये जा रहे (आपरेशन) प्रहार के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विक्रय करने व परिवहन में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, पूर्व में पंजीबद्ध प्रकरणो की विवेचना के अन्वेषण में आए तथ्यों केआधार व मुखबिर सूचना पर दिनांक 06/11/2024 को थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ (एमडी) के विधि विरुद्ध कार्य में संलिप्त व्यकित्यों को गिरफ्तार कर अप.क्र. 734/24 धारा8,22,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 06.11.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अन्य राज्य से आकर छिंदवाड़ा जेल बगीचा के पास खड़े होकर अपने पास में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रम्स पाउडर किसी ग्राहक को बेचने के लिये रास्ता देख रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल बगीचा पहुंचकर दबिश घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिए अनुसार दो व उसने साथ दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ा गया, बारीकी से नाम पता पूछने पर (1) अजीत पिता राजकुमार चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गंगेरुआ (अरी) जिला सिवनी, (2) चित्रांश पिता महेश चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिरहौली (अरी) जिला सिवनी, (3) प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया उम्र 19 साल निवासी मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा, (4) साहिल पिता सत्तार शाह उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा छिंदवाड़ा का होना बताये, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपियों के कब्जे से 5 ग्राम 800 मि.ग्रा. कीमती17,400/- बरामद किया गया तथा । नग सैमसंग कंपनी, । नग वीवो कंपनी, 1 नग रेडमीकंपनी, । वन प्लस कंपनी व 1 नग आईफोन कुल 05 नग मोबाईल तथा नगदी 500/- जप्त किया गया, आरोपियो ने छिंदवाड़ा आकर अन्य किसी व्यक्ति को ड्रग्स बेचना बताये उक्त संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही हैं, अन्य आरोपी की तलाश जारी है।जप्ती संपत्ति :-(1) 5 ग्राम 800 मि.ग्रा. कीमती 17,400/- रुपये(2) 05 नग मोबाईल (फोन) कीमती 2,05,000/- रुपये(3) नगदी 500/- रुपए,कुल संपत्ति 2,22,900/- रुपये की बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण :-(1) अजीत पिता राजकुमार चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गंगेरुआ (अरी) जिला सिवनी,(2) चित्रांश पिता महेश चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिरहौली (अरी) जिला सिवनी,(3) प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया उम्र 19 साल निवासी मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा(4) साहिल पिता सत्तार शाह उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा छिंदवाड़ा।
सराहनीय भूमिका :- निरी. उमेश गोल्हनी, उप निरी. नारायण बघेल, सउनि ब्रजेश रघुवंशी, अमित यादव, भार. युवराज रघुवंशी, रवि ठाकुर, आर विकास बैस, राकेश बघेल, सागर मर्सकोले, साइबर सेल से प्रधान आर. नितिन सिंह, आर आदित्य रघुवंशी, राहुल डडोरे, भास्कर सतनामी (जोनल साइबर सेल) चौकी उमरानाला आर रोहित की विशेष भूमिका रही।