42 लाख 66 हजार रुपये कीमत के 251 मोबाइल दीपावली में खिल उठे चेहरे।
वर्ष 2024 में पुलिस द्वारा 80 लाख 23 हजार रुपये कीमत के 501 मोबाइल फोन व 67 लाख 11 हजार रुपये कीमत के 401 मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं।वर्ष 2024 में कुल 1 कराड ५० लाख रुपया 1530 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को लाटाए जा चुक है।पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा मनीष खत्रों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में जिले की सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कार 42 लाख 66 हजार रुपये कीमत के 251 मोबाइल फोन जिले, जिले के बाहर एवं बाहरी राज्यों से बरामद कर आवेदकों दिया है।
विगत कुछ महिनों में पुलिस को अलग-अलग आना क्षेत्रों में मोबाइल फोन गुम जाने संबंधी अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिले के विभिन्न थानों में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीधे प्राप्त ऐसी समस्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल को टीम द्वारा गुम चोबाईल को तकनीकी सहायता से ट्रेस किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल किये गये।
उक्त मोबाईलों को छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल की टीम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोबाईल मालिका को सुपुर्द किया गये। बरामद किया गय उक्त मोबाइल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, दुकानदार, विद्याथा, हलवाई, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान, व अन्य व्यक्तियों को पुलिस मारा मोबाइल फोन प्रदान किया गया।
छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक बार पुनः सामुदायिक दीपाली पर्व के अवसर पर मोबाइल धारकों को गुमे हुये मोबाइन सुपुर्द किये गये अपना फोन पाकर मोबाईल धारकों के चेहरे पर मुस्कान वापस लोटी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-उपरांत मोबाईल को बरामद आर. आदित्य रघुवंशी, नितिनसिंह, राहुल , मोहित , आदि के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
आपरेशन प्रहार मुहिम में थाना जन्नारदेव पुलिस की पकड़ में आये मादक पदार्थ गांजा तस्कर
पुलिस मुख्यालय भोपाल (म.प्र.) व्दारा एवं जिला छिंदवाडा में श्रीमान मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय जुन्नारदेव श्री राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाडा में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विक्रय करने व परिवहन में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशानिर्देशन में दिनांक 29/10/2024 को थाना प्रभारी जुन्नारदेव श्री राकेश बघेल एवं जुन्नारदेव पुलिस टीम के अथक प्रयास से आरोपी उर्मिला धुर्वे पति संजय धुर्वे उम्र 42 साल निवासी दातला जुन्नारदेव थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा (म.प्र.) को एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा 4. 958 kg. (4 किलो 958 ग्राम) सहित पकडकर उक्त आरोपी उर्मिला धुर्वे के विरूध्द अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 8/20 (B) N.D.P.S. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 29/10/2024 को थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश बघेल को विश्वशनीय मुखबिर सेसूचना मिली कि एक महिला उम्र करीब 40-45 साल की दातला जुन्नारदेव में डारेक्टर बंगला (WCL) के सामने ग्राउंड में रेलवे पटरी के पास अवैध गांजा बैग में लिये हुये सुबह ही किसी ग्राहक को बेचने वाली है।
उक्त इस सूचना से थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश बघेल के व्दारा वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश प्राप्त किये गये एवं थाना जुन्नारवेद पुलिस टीम के व्दारा मौके पर जाकर N.D.P.S. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी उर्मिला धुर्वे को उसके एक बैग में पांच पैकेट जिनके अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा 4. 958 kg. कीमती करीब 1,00,000/- रूपये (एक लाख रुपए ) कब्जे में रखे हुये पकड़ा गया एवं कार्यवाही कर आरोपी उर्मिला धुर्वे के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी उर्मिला धुर्वे को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
मामले में अवैध मादक पदार्थ गांजा को कहां से लाया गया एवं किसे विक्रय किया जाना था इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है।मामले में गिरफ्तार आरोपी उर्मिला धुर्वे पति संजय धुर्वे उम्म्र 42 साल निवासी दातला जुन्नारदेव थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा (म.प्र.)
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-(1) थाना जुन्नारदेव (छिंदवाडा) में अपराध क्र. 571/2017 धारा 363,372 भा.द.वि. (2) थाना कोतवाली (छिंदवाडा) में अप. क्र. 42/2023 धारा 8/20 N.D.P.S. Act.मामले में जप्त मादक पदार्थ गांजा एक लाल रंग की बैग में पांच पैकटों के अंदर रखे हुये मादक पदार्थ गांजा की कुल मात्रा 4. 958 kg. (4 किलो 958 ग्राम), कीमती लगभग 1,00,000/-रूपये (एक लाख रुपए)
कार्यवाही में पुलिस टीम की भूमिकाः निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव, उप निरीक्षक संजय सोनवानी, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, उप निरीक्षक पूनम उईके, उप निरीक्षक मिथुन ओसारी, प्र.आर. 985 संदीप चौरसिया, आर. 794 निलेश पाल, आर. 893 योगेश जंगले, आर. 602 अमित सिडाम, आर.630 लखन धुर्वे, म.आर. 919 निधि बघेल, आर. 239 कपूरचंद पंद्रे, आर.559 रामअवतार तिवारी, आर. 1103 संतोष धुर्वे, आर. 553 योगेश रघुवंशी साइबर सेल से प्र.आर. 811 नितिन रघुवंशी, आर. 542 आदित्य रघुवंशी की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा के द्वारा उक्त पुलिस टीम को उचित ईनाम से पुरूष्कृत किया जायेगा।