Home CITY NEWS सड़क पर सवारी भरते पाये गये 2 वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस...

सड़क पर सवारी भरते पाये गये 2 वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबित

परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा सिवनी रोड में की गई वाहनों की सघन जाँचमोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने वाले10 वाहनों पर 20700 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई,अस्थायी परमिट का भिन्न प्रयोजन करने पर एक यात्री वाहन पर 46800 रूपये का जुर्माना किया गया अधिरोपित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा गत दिवस सिवनी रोड पर प्रिंस ढाबा के पास रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले कुल 12 वाहनों की सघन जांच की गई।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जांच में यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा प्रदषण प्रमाण पत्र एवं वाहन चालक के वैध लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिन वाहनों में कमियां पाई गई ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान अस्थायी परमिट का भिन्न प्रयोजन करने पर यात्री बस क्रमांक एमपी 50 जेडडी 4297 पर 46800 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

साथ ही मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने वाले 10 वाहनों पर कुल चालानी कार्यवाही कर 20700 रूपये जुर्माना लिया गया एवं सत्कार तिराहा के पास, प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर वाहनों में सवारी भरते पाये गये 2 वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलम्बन की कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन संचालकों को समझाईश दी गईं कि मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा यात्री बसों के संबंध में उन पर आच्छादित अनुज्ञा पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

जिला जल उपयोगिता समिति छिंदवाड़ा की बैठक संपन्न,बैठक में की गई रबी सीजन सिंचाई योजना पर चर्चा छिन्दवाड़ा/ / जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ,चौरई विधायक सुजीत चौधरी, चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी रबी सीजन के दौरान जिले में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

जिले में कुल 01 वृहद, 01 मध्यम, 107 लघु जलाशय और 38 स्टॉपडेम/बैराज उपलब्ध हैं, जिनसे सिंचाई की योजना बनाई गई है। बैठक में वर्ष 2024-25 के रबी सीजन में कुल 79,829 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नहरों का संचालन शुरू करने से पहले सभी नहरों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही स्टॉपडेम एवं बैराज के गेट निर्धारित समय में लगाए जाएं ताकि जल प्रवाह निर्बाध रूप से हो सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने पेंच व्यपवर्तन परियोजना के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ताकि अगले वर्ष में सिंचाई के रकबे को बढ़ाया जा सके। उन्होंने आगामी 15 नवंबर से नहरों को चालू करने के निर्देश दिये ताकि जिले के अंतिम छोर के किसानों को भी समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके। साथ ही मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया गया कि जल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग के सामंजस्य से कमाण्ड क्षेत्र के बाहर के किसानों को नहरों एवं बांधों से मोटर पंप लगाने की अनुमति दी जाए।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त का हुआ अंतरणजिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर देखा गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

छिन्दवाड़ा/ 29 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज मंदसौर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 81 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त की 1624 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 12 तहसीलों के 206279 किसानों को वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त 41 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी हितग्राहियों द्वारा जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर देखा व सुना गया। वेबकास्ट लिंक के माध्यम से भी हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने व सुनने की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज के छिन्दवाड़ा ऑडिटोरियम में की गई जिसमें सासंद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, अन्य अधिकारी व हितग्राही कृषक उपस्थित थे।

सांसद ने “रन फॉर यूनिटी” की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सांसद सहित अधिकारियों ने शहर में लगाई दौड़

छिन्दवाड़ा। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी का आयोजन स्थानीय पुलिस ग्राउंड में किया गया। जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू ने तमाम अधिकारियों और कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को “रन फॉर यूनिटी” के तहत एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में शपथ दिलाई।अपर सचिव म.प्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पुलिस ग्राउंड में लगाई गयी स्कीन के माध्यम से किया गया। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे जिसका सही जवाब देने पर बच्चों को पुरूस्कार के रूप में रामायण दी गयी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर शिलेन्द्र सिंह ने भी अपनी बात रखी। इसके बाद सांसद एवं अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रेली को रवाना किया और खुद भी उस रैली में शामिल होकर शहर की प्रमुख सड़कों पर दौड़ भी लगाई। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके, पी. जी. कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई, पार्षद माइकल पहाडे, पार्षद राहुल बंटी उईके, मण्डल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, एस.पी. मनीष खत्री और अपर कलेक्टर के.सी. बोपचे, जिला जनपद पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।