Home CITY NEWS कोटेशन पर हो रही है लाखों की खरीदी, एल यू एन के...

कोटेशन पर हो रही है लाखों की खरीदी, एल यू एन के आइटम भी एस डी ओ खरीद रहे कोटेशन पर

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में शासन को चूना लगाने से नहीं चूक रहे हैं अधिकारी सौसर उपखंड में प्रभारी एसडीओ के पद पर अधिकारी कोटेशन से हर माह लाखों की खरीदी कर रहे हैं और खुद ही आदेश स्वीकृत कर रहे हैं जबकि उनका अधिकार क्षेत्र ही नहीं है कार्यपालन यंत्री के द्वारा कोटेशन स्वीकृत होते हैं लेकिन यहां प्रभारी एसडीओ की मनमानी के चलते आदेश कर रहे हैं और जिन आइटम को एल यू एन से परचेस करना है टेंडर के थ्रू उन आइटम कोटेशन में खरीदी कर कर लाखों रुपए के फर्जी बिल निकाल रहे हैं।और भंडार क्रय अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रहे हैं

प्रमुख अभियंता द्वारा साफ स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे कि कोई भी कोटेशन में खरीदे ना की जाए लेकिन अधिकारी अपना जेब भरने के लिए कोटेशन लगाने पर नहीं चूक रहे है।

वहीं सूत्रों की मानो तो सारे के सारे बिल फर्जी है सप्लायर के बिलों का उसकी खरीद से मिलन होगा तो जीएसटी की चोरी पकड़ी जाएगी क्योंकि सारे बिल फर्जी हैं और बाकायदा जीएसटी बिल बिना खरीद के दिया जाता हैं।

इस संबंध में एसडीओ सौसर एस के गाडगे का कहना है कि पहले हमने खरीदी की थी अब नहीं कर रहे हैं

वहीं दूसरी ओर ईई पी एच ई श्री कुशरे का कहना है कि मेरे संज्ञान में आपके द्वारा आज लाया गया है में जांच करवाता हूं