Home AGRICULTURE आई सी ए आर के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र की मॉनिटरिंग

आई सी ए आर के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र की मॉनिटरिंग

सतपुड़ा एक्सप्रेस तामिया: आई सी ए आर के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र II, देलाखारी तामिया की मॉनिटरिंग की गई जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का अवलोकन किया। इस भ्रमण के दौरान आई सी ए आर की वैज्ञानिक डॉ अर्चना अनोखे एवं डॉ. दीछा एम जी, खरपतवार निदेशालय जबलपुर द्वारा केंद्र के माध्यम से कुंडली खुर्द ग्राम के केवल प्रसाद चंद्रवंशी के प्रक्षेत्र पर कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी द्वारा स्थापित प्राकृतिक खेती ईकाई का निरीक्षण किया ।

प्राकृतिक खेती द्वारा उगाई जा रही फसलों की एवम् मृदा की गुणवत्ता के के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान केंद्र वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस आर धुवारे और डॉ एस के अहिरवार उपस्थित रहे। इस दौरान प्राकृतिक खेती के द्वारा खेती से कितना लाभ प्राप्त हो रहा है कृषक चंद्रवंशी जी द्वारा विस्तार से बताया है ।

इसी के साथ केंद्र द्वारा विभिन्न तकनीकी पर संचालित प्रदर्शनों का निरीक्षण किया जिसमे मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्रों के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित रामतिल के प्रदर्शनों का निरीक्षण किया जिसमे परार्थ समिति के माध्यम से बनाए गए समूहों को दिए गए विभन्न प्रदर्शनों का अवलोकन किया व कृषकों से फीडबैक लिया और कृषकों को केंद्र से लगातार जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया, भ्रमण दल द्वारा कुंडली खुर्द, छिंदी बीजाधाना, बाकी और तमिया के कृषकों से के खेत पर भ्रमण कर कृषि की नई तकनीक पर चर्चा की और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक से केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की की और केंद्र का प्रगति प्रतिवेदन व कार्यप्रणाली पर विस्तार चर्चा हुई l इस दौरान केंद्र पर समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।