Home POLITICAL जिले में भाजपा का मतलब अपराध बेलगाम और विकास पर विराम :...

जिले में भाजपा का मतलब अपराध बेलगाम और विकास पर विराम : नकुलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-परासिया विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुये तीन सम्मेलन-भाजपा सरकार को नकुलनाथ ने लिया आड़े हाथ-क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में भरा जोश

सतपुडा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- भाजपा ने सत्ता में आते ही कमरतोड़ महंगाई दी, बेरोजगारी दी और भरपूर भ्रष्टाचार दिया, यह देश व प्रदेश की स्थिति है तो वहीं इसके अतिरिक्त हमारे जिले में भाजपा का मतलब बढ़ते अपराध व विकास पर विराम के रूप में निकाला जा रहा है। अभी तक जनता केवल घोषणायें सुन रही है और धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा। सच्चाई जनता के सामने हैं। उक्त उदगार आज जिले के ऊर्जावान पूर्व सांसद नकुलनाथ ने परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तीन सम्मेलनों में व्यक्त किये।

आज परासिया विधानसभा क्षेत्र में मोठार, कुण्डालीकला व कन्हरगांव क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित हुये श्री नकुलनाथ ने भाजपा सरकार की नियत व नीति की बखिया उधेड़ते हुये कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के द्वारा किये गये एक भी वायदे आज तक पूरे नहीं हो पाये हैं। घोषणाओं और वादों की तो छोडिये सरकार हमारी मातृशक्ति को सुरक्षा व नौनिहालों को सुगमता से शिक्षा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

भाजपा की सरकार को आइना दिखाते हुये श्री नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा मप्र का वह संसदीय क्षेत्र है जिसने श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में विकास के नये आयामों को छुआ है। केन्द्र व राज्य में किसी भी दल की सरकार रही हो हमने विकास के पहिये को कभी थमने नहीं दिया। आज तीन इंजिन वाली सरकार चल रही, किन्तु विकास को रफ्तार नहीं बल्कि विराम लग चुका है और यह सबकुछ आप लोगों की आंखों के सामने हो रहा है। जिले में बढ़ता अपराध और विकास पर लगा विराम भाजपा की देन है। उन्होंने क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा कि पद योग्यता व कार्यकुशलता के अनुसार दिया जाये ना कि मैं व मेरे की भावना से।

श्री नाथ ने कहा कि क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के गठन पर उनकी व्यक्तिगत नजर रहेगी। नये सिरे से कांग्रेस संगठन को खड़ा किया जायेगा। श्री नाथ ने आयोजित सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी आये हों उससे हमारे रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हमारे राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। मैं आप लोगों को वचन देता हूं कि मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा। शासन व प्रशासन भाजपा के दबाव में कार्य कर रहा है। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जनहित के मुद्दों को लेकर मैं आपके साथ कांधे से कांधा मिलाकर संघर्ष करूंगा और किसानों की समस्याओं, महिलाओं की सुरक्षा व युवाओं को रोजगार दिलाने की लड़ाई लडूंगा। आयोजित सम्मेलनों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, परासिया विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी, गुरूचरण खरे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, शैलू सेंगर, कमल राय, मानक बेलवंशी, प्रमोद सूर्यवंशी, लखीचंद पवार, प्रदीप राय, राजू यदुवंशी सहित कांग्रेस के समस्त मोर्चा, संगठन, विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

—————————–

गंगा प्रसाद तिवारी को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-विधानसभा छिन्दवाड़ा के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी को छिन्दवाड़ा विधानसभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता होने के साथ ही श्री तिवारी के जिले की राजनीतिक का लम्बा अनुभव है जिसका लाभ कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व नवनियुक्त पांढुर्ना जिला प्रभारी श्री तिवारी के हाथों में लगभग 20 वर्ष तक जिला कांग्रेस कमेटी की कमान रही। लम्बे अरसे का राजनीतिक अनुभव होने के साथ ही छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की राजनीति को बारीकि से समझने व राजनैतिक मामलों को सुलझाने की महारथ रखने वाले श्री गंगा प्रसाद तिवारी को एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर के ऊंटखाना निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगा प्रसाद तिवारी को विधानसभा छिन्दवाड़ा का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ, छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे व पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश झलके सहित कांग्रेस के समस्त वरिष्ठजनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। श्री तिवारी की नियुक्ति पर कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।

—————————-

एआईसीसी के जनरल सेकेट्री का होगा छिन्दवाड़ा आगमन -17 अक्टूबर को राजीव कांग्रेस भवन में लेंगे आवश्यक बैठक

छिन्दवाड़ा:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जनरल सेकेट्री का छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन उपरांत वे स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लेंगे, जिसमें दोनों ही जिले के कांग्रेस जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री आनंद चौधरी का छिन्दवाड़ा आगमन होगा जिसके उपरांत वे अपराहृं 4 बजे स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस भवन में आवश्यक बैठक लेंगे। आयोजित बैठक में छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना जिले के समस्त कांग्रेस विधायकगण, समस्त प्रभारीगण, समस्त ब्लॉक/ उप ब्लॉक अध्यक्षगण, कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला/ जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्यगण, जिले की सभी नगरीय निकाय के समस्त कांग्रेस पार्षदगण उपस्थित रहेंगे। श्री ओक्टे ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा है कि आयोजित बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कांग्रेसजन से आग्रह किया है कि राजीव भवन में आयोजित होने वाली बैठक में सभी लोग समय से पूर्व पहुंचे साथ ही प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों पर अमल भी करें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें