Home CRIME अमरवाड़ा पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश

अमरवाड़ा पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी अमरवाड़ा रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी आरोपियों की निरन्तर धरपकड़ की जा रही है इसी के क्रम में दिनांक 12.10.24 के शाम 07.00 बजे से 13.10.24 के रात्री 02.00 बजे के मध्य को प्रार्थी उमेश साहू पिता शंकर लाल साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा के घर में रात्रि के समय अज्ञात आरोपियो द्वारा घर में ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने का हार, मोबाईल फोन एवं नगदी रूपयो की चोरी की घटना घटित किये उक्त चोरी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी टीम द्वारा उक्त चोरी की पता तलाश जरिये मुखबिर सूचना तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही गगन उइके, राकेश उइके दोनों निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा से सघन पूछताछ की गई जिन्होनें अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देना बताये। आरोपीगणों से घटना में चोरी गया प्रार्थी का सोने का हार, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त की गई।

आरोपीगण गगन पिता महेश उइके उम्र 21 साल निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा, राकेश पिता चेतू उइके उम्र 25 साल निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा को दिनांक 15/10/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।* *अपराध क्रमांक- 620/2024 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.*

गिरफ्तार आरोपी :-1) *गगन पिता महेश उइके उम्र 21 साल निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा* 2) *राकेश पिता चेतू उइके उम्र 25 साल निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा* बरामद संपत्ति :-1) *एक सोने का हार करीबन 2 तोला कीमती 1,00,000/- (एक लाख )* 2) *एक मोबाईल टेक्नो कंपनी का कीमती 10,000/- (दस हजार )* 3) *नगदी 5,000/- (पांच हजार )* *कुल कीमती संपत्ति -1,15,000/- (एक लाख पन्द्रह हजार रू)*

सराहनीय भूमिका:-*निरी. राजेन्द्र धुर्वे, सउनि द्वारका पाल , सउनि रजनीश सोनी ,प्र आर जयसिंह बघेल, प्र.आर. बंसत भलावी ,आर संदीप भलावी ,आर संजीव तेकाम की विशेष भूमिका रही ।