Home DHARMA दुर्गा अष्टमी को होगा भव्य कन्या पूजन का कार्यक्रम

दुर्गा अष्टमी को होगा भव्य कन्या पूजन का कार्यक्रम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

तैयारियां शुरू,301 कन्याओं को उपहार में दी जाएगी 51 प्रकार की सामग्रियां

सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। शारदेय नवरात्र के प्रारंभ होते ही क्षेत्र में धर्ममय वातावरण बन चुका है नित्य प्रतिदिन जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं। श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान बिछुआ के गणेश मंदिर में आगामी 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर भव्य कन्या का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसको लेकर मंदिर समिति के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी ने बताया की 301 कन्याओं का पूजन धर्म प्रेमियों के सहयोग से संपन्न होंगा। उपहार में कन्याओं को 51 प्रकार की दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री एवं शैक्षणिक कार्य के लिए बहु उपयोगी वस्तुएं भेंट में दी जाएगी।

सारना की महारानी का सजा दरबार

सारना की महारानी दरबार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल झांकी के रूप में राजस्थान के उदयपुर जिले की श्री सिध्दशक्तिपीठ “ईडाणा देवी” की भव्य और दिव्य झांकी दर्शकों का मन मोह रही है *जिसमें मातारानी अग्नि से स्वयं स्नान करती है* साथ में सारना की महारानी बालक को लाड और दुलार करते हुए बड़ी ही मनमोहक झांकी दर्शीई गई है आप सभी जिले वासियों से श्रद्धालु भक्त जनो से सारना की महारानी परिवार निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित आकर इस चलित झांकी का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें

*श्री बड़ी माता मंदिर में नवरात्र नवरूप नवश्रृंगार साटिका महोत्सव की धूम*

छिंदवाड़ाशारदीय नवरात्र उत्सव में नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि नवरात्र पर्व को ले कर प्रतिदिन विशेष पूजन पाठ , अभिषेक , जाप पाठन , प्रातः कालीन आरती , संध्या आरती विशाल फरारी भंडारा वितरण के साथ मातारानी के श्रृंगार विशेष थीम नवरात्रि नवश्रृंगार साटिका महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जिसमें मंदिर के आग्रह अनुसार माता के भक्तों से 10 दिनों तक प्रतिदिन की एक रंग विशेष की थीम बनाई गई हैं। जिसमें भक्तों के द्वारा दी गई साड़ियों के द्वारा मातारानी का श्रृंगार किया जा रहा है। यह श्रृंगार के पश्चात इन साड़ियों को जिन भक्तों से प्राप्त हो रही उन्हें ही हम मातारानी का श्रृंगार , श्रीफल दे कर साड़ी के साथ उनको प्रसाद स्वरूप भेंट किया जा रहा है। ऐसे श्रृंगार सेवा में सम्मिलित समस्त भक्तों में मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही पंचमी की महाआरती 7 अक्टूबर को संध्या 7 बजे से विशेष आरती/ विशाल फरारी भंडारे का आयोजन किया गया हैं। जिसमें आप समस्त माता भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।*

चतुर्थी तिथि में श्री बड़ी माता महिला मंडल द्वारा 501 महिलाओ द्वारा सुहागले पूजन संपन्न*छिंदवाड़ा नगर की समस्त महिलाओं के द्वारा मातृशक्ति की विशेष आराधना पूजन सुहागले पूजन का कार्यक्रम श्री बड़ी माता महिला मंडल टीम के द्वारा किया गया। जिसमें मंदिर ट्रस्ट कि समस्त मातृशक्ति लाल हरे रंग की साड़ीयो में सम्मिलित हुई। श्री बड़ी माता नवनिर्माण के चलते जगह सीमित होने को वजह से यह कार्यक्रम रविवार को 12 बजे से चतुर्थी विशेष तिथि में राम मंदिर छोटी बाज़ार में कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें नगर की समस्त महिलाओं ने सामूहिक पूजन पाठ मातारानी की आराधना भक्ति की साथ ही सभी को सुहाग का समान वितरण किया गया। समस्त महिलाओं के लिए फरारी स्वल्पहार की व्यवस्था की जिसमें सभी ने स्वप्लहार ग्रहण किया गया। कार्यक्रम बड़े ही भक्ति पूर्ण वातावरण में संपन्न किया गया। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट महिला मंडल समस्त महिलाओं का इस कार्यक्रम को आभार व्यक्त किया गया।

*बैठकी विशेष तिथि में कलश शिखर के मुख्य पत्थर का क्रमा योजन किया गया।*आप समस्त भक्तों को विदित की बड़ी माता मंदिर का नवनिर्माण कार्य भी तीव्रता के साथ दिन प्रतिदिन प्रगति शील हैं। इसी तारतम्य ट्रस्ट के सचिव श्री राजू चरणागर ने बताया कि विगत 1 माह से मंदिर ट्रस्ट शिखर में रखने वाले मुख्य पत्थरों को रखने के लिए क्रेन व्यवस्था हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब सभी प्रयास असंभव हो गए तो मातारानी की कृपा से बैठकी तिथि कलश स्थापना दीप प्रज्वलन , मूर्ति स्थापना के शुभ समय संध्या 7 बजे ही मंदिर के मुख्य शिखर कलश पत्थरो को 60 फिट ऊंचाई में रखा गया। इस विशेष कार्य में समस्त भक्त सामूहिक आरती के साथ साक्षी बने। मंदिर ट्रस्ट नवनिर्माण को ले कर समस्त माता भक्तों से आग्रह करता है। नवनिर्माण में आप हमे तन मन धन के स्वरूप अवश्य सहयोग दे।

सांसद के निवास के सामने हुआ विशाल देवी जागरण सांसद विवेक बंटी साहू के निवास के सामने हुआ विशाल देवी जागरण का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साहू परिवार द्वारा परासिया रोड स्थित सांसद निवास के सामने विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी यहां आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ बीती रात मनाया गया जिसमें सारेगामापा विजेता (मुंबई) इशिता विश्वकर्मा और प्रसिद्ध जस सम्राट रुद्रकांत ठाकुर ने दी देवी भजनों की प्रस्तुति दी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,नगर निगम महापौर,अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सहित हजारों भक्तों ने देवी भजनों का लिया आनंद जागरण में देवी भजनों के गीतों में झूम उठे भक्त…

oppo_1024

*पवनपुत्र ने लंका दहन करके तोड़ दिया रावण का घमंड*

छिंदवाड़ा। दिन प्रतिदिन नवाचारों के साथ श्रीरामलीला का मंचन छोटी बाजार में हो रहा है। मंडल के उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने बताया कि श्रीराम से मित्रता के उपरांत सुग्रीव ने अपनी सम्पूर्ण सेना माता जानकी की खोज में भेज देते है परन्तु दक्षिण के समुद्र को लांग पाना किसी के लिए सम्भव नही हो पाता तब जामवंत जी हनुमानजी को उनकी शक्ति का बोध कराते है। हनुमानजी वायु मार्ग से लंका के द्वार पर पहुँचते है जहाँ लंकनी का उद्धार करते है। विभीषण जी हनुमान जी को माता जानकी का पता बताते है तब हनुमानजी अशोक वाटिका में छिपकर रावण एवं जानकी के वार्तालाप को सुनते है एवं रावण के जाने के बाद जानकी जी एवं हनुमानजी की वार्तालाप होती है जिसमे हनुमानजी श्रीराम का संदेश बताते है कि श्रीराम शीघ्र ही उन्हें उस बंधन से मुक्त करवाएंगे। जानकी जी की आज्ञा से हनुमानजी वाटिका के फल खाने लगते है वहाँ उपस्थित जम्बू माली से युद्ध होता है, हनुमानजी जम्बू माली का वध करते है। रावण को इस घटना की सूचना मिलती है तब वह अपने पुत्र अक्षय कुमार को पहुँचाता है । अक्षय कुमार से युद्ध कर हनुमानजी उसका भी वध करते है। अंत मे रावण का पुत्र मेघनाथ युद्ध के लिए आता है और हनुमानजी को ब्रम्ह अस्त्र का प्रयोग कर बंधी बना कर रावण के समक्ष प्रस्तुत करता है। रावण सभा में हनुमानजी के वध करने का आदेश देता है जिस पर विभीषण रोक कर कहते है कि दूत का वध करना नीति विरुद्ध है अतएव फिर रावण हनुमानजी की पूछ में आग लगाने आदेश देता है परन्तु हनुमानजी विभीषण के महल को छोड़कर सम्पूर्ण लंका में आग लगा देते है।*

रामभोग, प्रकाश व्यवस्था एवं स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन बन रहा आकर्षण का केंद्र*

मडंल के सचिव राजेंद्र आचार्य ने बताया कि इस वर्ष आकर्षक प्रकाश व्यवस्था समिति द्वारा महानगरों की तर्ज पर की गई है। जिसकी जिम्मेदारी राजकुमार चौरसिया सम्भाले हुए है। संरक्षक विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि रामभोग के सहयोग के लिए प्रतिदिन सहयोगी आगे आ रहे है दसवें दिवस राम भोग में उत्तम सोनी, प्रज्ज्वल खरे, शुभम चौरे रहे जबकि भाग्यशाली दर्शक पुरुस्कार आरपीएम कंपनी की ओर से दिए गए। मंडल के द्वारा प्रतिदिन अपील की जा रही है कि त्यौहार की सामग्री का क्रय स्थानीय व्यवसायी से ही करे।*

ये रहे दसवें दिन के मुख्य कलाकार*सहनिर्देशक श्रांत चंदेल ने जानकारी दी कि दसवें दिवस श्रीराम : रजत पाण्डेय, लक्ष्मण : आयुष शुक्ला, सीता : प्रज्ञांश शुक्ला हनुमान : संतोष कुशवाह, जामवंत : सतीश विश्वकर्मा, रावण : जितेंद्र सोनी , मेघनाथ : मयंक चौरसिया विभीषण : नीरज चौरसिया, अक्षय कुमार : आशीष सोनी जम्बू माली : आकाश सोलंकी ने भूमिकाएं निभाई।*आज की लीला में होगा युद्ध का ऐलान*मंडल के अभिषेक गोयल ने बताया कि आज रामलीला में अंगद का युद्ध घोष की लीला खेली जाएगी जिसमें अंगद रावण के दरबार में पहुंचकर अपने पैर जमा देंगे जिसे कोई भी हिला नहीं पाएगा। अंगद की एक आखरी चेतावनी के बावजूद रावण पीछे नहीं हटेगा, अंगद युद्ध का ऐलान करेंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें