सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित आश्रम शालाओं और स्कूलों में स्वीकृत पद के विरुद्ध पदस्थ शिक्षकों को अतिशेष मानते हुए एक सूची जारी की गई थी सूची में सभी शिक्षकों को विगत दोनों काउंसलिंग के द्वारा रिक्त स्थानों पर पदस्थ किया जा रहा है वहीं काउंसलिंग में नियमों को तोड़ मरोड़ कर अपनों को लाभ पहुंचाया गया काउंसलिंग में उन शिक्षकों को सामिल नही किया जिन्हे सहायक आयुक्त ने रिक्त पद के विरुद्ध कार्य करने हेतु पूर्व आदेशित किया गया था उन्हें पुरानी संस्था में पदस्थ रखते हुए दो पदों का लाभ दिया गया जिसके कारण पुरानी संस्था का सीनियर शिक्षक अतिशेष हो गया है
इसी प्रकार जिले के छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक भी अपनी मूल संस्था में अतिशेष है उन्हें भी अतिशेष की सूची में नहीं शामिल किया गया इस प्रकार दो दो जगह पदों को उनके द्वारा भर कर रखा गया है जिस कारण दूसरे शिक्षक अतिशेष हो जा रहे हैं वहीं सहायक आयुक्त द्वारा जारी अपने एक आदेश का पालन आज दिनांक नहीं कर पाए हैं जिस पर उन्होंने समस्त प्रकार के अटैचमेंट को समाप्त करते हुए अपनी मूल पद स्थापना पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। पूर्व में 328 शिक्षकों की सूची तैयार की गई थी जो लेनदेन करते हुए 291 ही रह गई वही तैयार की गई अतिशेष शिक्षकों की सूची में शहरी क्षेत्र के या रोड से लगे स्कूल आश्रम शालाओं में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों को भारी लेनदेन कर छोड़ दिया गया वही काउंसलिंग में शून्य शिक्षक की शालाओं में सभी रिक्त पदों को ना भरते हुए एक-एक पदों पर पद स्थापना कर रस्म अदायगी की जा रही है।
काउंसलिंग के खेल में सद्भावना मेला लगाना भूले सहायक आयुक्त
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना मेले का आयोजन जिला स्तर पर किया जाना था लेकिन काउंसलिंग के खेल में सद्भावना मेला लगाना भूले गए सहायक आयुक्त और वर्ष 2024-25 में दिनांक 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन आज दिनांक तक नही किया गया।
