दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश के 39 जिलों में अपनी सेवा दे रहा है, जिसका प्रधान कार्यालय इंदौर में स्थित है । बैंक द्वारा अपने सेवायुक्तों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु एक अच्छी पहल करते हुए बैंक का प्रशिक्षण केन्द्र क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा परिसर के प्रथम तल पर तैयार किया गया है । प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में यह बैंक की अलग वर्टिकल है, जहां अपने कार्मिकों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जावेगा । प्रशिक्षण केन्द्र में 45 प्रशिक्षुओं द्वारा एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा । प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु बैंक द्वारा दो प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है ।
दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को बैंक के प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र बेहरा के करकमलों द्वारा किया जावेगा । प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन के इस अवसर पर प्रधान कार्यालय के तीनों महाप्रबंधक एवं बैंक के समस्त 14 क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे ।