सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर-– सुजाता महिला मंडल संजय नगर के द्वारा आयोजित बौद्ध विहार में,तथागत गौतम बुद्ध,डॉ बाबा साहेब आम्बेडक़र प्रतिमा का श्रीलंका थाईलैंड म्यांमार ताइवान से आए भिक्खु संघ के द्वारा बुद्ध वंदना के साथ अनावरण किया। सैकड़ो गाड़ियों की कार रैली के साथ में श्रीलंका से तथागत बुद्ध डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की अस्थिकलश महायात्रा संजय नगर में स्वागत किया गया। आयोजन में मच पर भंते डॉ धम्मरत्न म्यांमार,भंते सुमनरत्न श्रीलंका,देवमिता भंते सुमितानद श्रीलंका,भंते सारिपुत्र,भंते मिलिद,भंते महानाम,भंते सुनिधि,सिस्टर अपहिनीता चायचना थाईलैंड,रंगसिमा थोंगपुंचुंग ताइवान,अस्थिकलश महायात्रा आयोजक,इंडो एशियन मेत्ता फाउंडेशन सचिव नितिनगजभिये,स्मिता वाकड़े,भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वाघ,दिलीप बागड़े,डॉ अशोक भगत,मुरलीधर कांबले, लष्मीदास बोरकर,थे।
*बुद्ध मूर्तियों के नाम पर पैसे कमाने वालो से सावधान* पूना से 10 सितम्बर से शुरू हुई अस्थिकलश महायात्रा आयोजक नितिन गजभिये ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर भारत को बौद्ध में बनाना है। परंतु कुछ लोग विदेशों से तथागत बुद्ध की मूर्तियों को लाकर क्षेत्र में लाखों रुपए लेकर बेचने का धंधा कर रहे हैं, इसने बिल रसीद मांगना चाहिए,साथ ही तथागत बुद्ध,डॉ बाबा साहब अंबेडकर की अस्थियो को नकली बताने वाले समाज के गद्दारों को सजा देनी चाहिए,धम्म प्रचारक सीमा गेडाम टीम के द्वारा मैं फिर नहीं आऊंगा के नाटक का मंचन किया। भोजन वितरण, इंटरनेशनल बुद्ध भीम गीत गायिका विनया, विजया जाधव सिस्टर का समाज जागृति पर प्रबोधन एवं भोजन वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस दौरान सुजाता महिला मंडल की ओर से वरिष्ठ नागरिक इंदूबाई नागदवने, तथागत बुद्ध की मूर्ति दानदाता रमन बागडे,का स्वागत किया गया। आयोजन का संचालन मुकेश बागड़े,संदीप बागड़े,ने किया,इस दौरान सुजाता महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा ठवरे,अलका बागड़े, माधुरी पाटिल,माया बागडे, अनीता सोमकुँवर,शिल्पा नागदवने प्रतिभा गजभिये,सरस्वती पाटिल, अर्चना सोमकुवर,काचन चौरे, भारती बागडे,सुरेखा चौरे, सावित्री वासनिक,शिल्पा वाहने,अनुजा बागड़े,मिलिद बंसोड़,विजय नागदवने,कैलास गजभिये,सिद्धार्थ सोमकुंवर, शैलेश सोमकुंवर,विश्वनाथ रंगारे,सतीश बंसोड़ आदि प्रयासरत थे।
