1 लाख व्यक्तिगत सहायता प्रदान की सीएम से दिलाए 50 हजार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने नवरात्रि की शुरुआत में ही छिंदवाड़ा नगर के घायल बालक नकुल की मदद के लिए आगे आए। नकुल को हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में चोट लगी थी, और उनके इलाज के लिए सांसद साहू ने अपनी ओर से एक लाख रुपये की व्यक्तिगत सहायता प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से बात करके शासन से 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध करवाई। सांसद श्री साहू ने नकुल के परिवारजनों को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ खड़े रहेंगे और जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जागेंद्र अलडक, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, देवेंद्र धनोरिया, पंकज पाटनी, नवीन बारस्कर, और मोहित बुनकर विशेष रूप से उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व नागपुर रोड पर नकुल का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी स्थिति नाजुक होने के कारण उसे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया था परिवार को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी। परिवार के सदस्यों ने सांसद से मिलकर अपनी समस्या के बारे में बताया सांसद ने गंभीरता से लेते हुए इलाज के लिए गुरुवार को नकुल की दादी और बहन को व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से चर्चा कर 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की।