Home CITY NEWS बकायदारों पर निगम सख्त, दो दिन में कटे 27 नल कनेक्शन

बकायदारों पर निगम सख्त, दो दिन में कटे 27 नल कनेक्शन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा विगत दिनों राजस्व समीक्षा बैठक में निगम के बकायदारों से सख्ती से वसूली एवं भुगतान न करने वाले करदाताओं के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इस निर्देश के बाद निगम का जलकर संग्रह अमला फील्ड पर सख्त नजर आ रहा है, बुधवार को अमले ने कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में 17 नल कनेक्शन विच्छेद किए थे। आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को पुनः कार्यवाही करते हुए एक दिन में वार्ड क्रमांक 3 के खजरी एवं जामुनझिरी, वार्ड क्रमांक 5 रेलवे लाइन के पास, वार्ड क्रमांक 10 खापाभाट स्कूल के पास, एवं वार्ड क्रमांक 35 के सर्रा में दो अवैध कनेक्शन विच्छेद किए गए इस प्रकार 10 नल कनेक्शन विच्छेद किए साथ ही 37,000 रुपए की वसूली भी बकायदारों से को गई। निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसी प्रकार संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले भवन स्वामियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी की जायेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें