सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:अमरवाड़ा प्रेस एसोसिएशन की चौथी कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई जिसमें स्वेच्छा से पत्रकारों ने प्रेस एसोसिएशन में शामिल होने में अपनी सहमति दी पत्रकारों दी कार्यकारिणी के द्वारा सर्व सहमति से सभी पदाधिकारी का निर्विरोध चयन हुआ जिसमें ओमप्रकाश मिश्रा अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोज डेहरिया,सचिव आलोक सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष तरुण शुक्ला, कोषाध्यक्ष अमर गिरी संरक्षक के रुप में सुजान सिंह उइके और सुदेश नागवंशी सर्व सहमति से चुनें गए। 1 ओम प्रकाश मिश्रा 2 मनोज डेहरिया 3 आलोक सूर्यवंशी 4 तरुण शुक्ला 5 अमर गिरी 6 सुजान सिंह उइके 7 सुदेश नागवंशी 8 कमलेश मालवी 9 मोहित साहू 10 सागर श्रीवास्तव 11 निखिल करण सूर्यवंशी 12 अजय डेहरिया 13 राममिलन वर्मा 14 राकेश पिपले 15 हरि सिंह डेहरिया 16 विजय सूर्यवंशी उपस्थित रहे
नव निर्वाचित पदाधिकारी ने समस्त पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया एवं सभी पत्रकारों ने सभी पदाधिकारी को बधाई प्रेषित की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा पत्रकार साथियों के अधिकार और संरक्षण एवं उसकी उनके हित के लिए कार्य करने का वचन दिया और पूरी कार्यकारिणी साथ मिलकर अच्छा कार्य करेगी इसके लिए भी आश्वासन दिया क्रमशः कार्यकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक सदस्य सभी ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया