भारतीय किसान संघ प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल का अल्प प्रवास पर हुआ अमरवाड़ा आगमन
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा : भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मिला। सोयाबीन के भाव को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की कि मध्य प्रदेश सोयाबीन प्रदेश हे तथा प्रदेश के किसानों की आय का मूल साधन सोयाबीन है पिछले कुछ वर्षों से उत्पादन कम तथा लागत बढ़ रही है तथा वर्षा की अनियमिता व भाव के कारण से यह खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है ।सरकार की सहायता के बिना से किसानों को उबारना संभव नहीं है
अतः प्रदेश सरकार सोयाबीन पर 1108 रुपए प्रति कुंटल बोनस देकर किसानों को राहत प्रदान करना चाहिए। अन्य महत्वपूर्ण विषय निमाड़ में कपास खरीदी महाकोशल में धान सिकमी पंजीयन की तारिक बड़ाना तथा मक्का और मुगफली खरीदी सभी फसलों की गिरदावरी ,गुणवत्ता युक्त खाद बीज पर्याप्त उपलब्धता हो जले हुए ट्रांसफार्मर बिजली की पर्याप्त उपलब्धता बड़े हुए बिल ,मांगने पर स्थाई कनेक्शन₹500 में दिए जाएं, बिजली के बड़े हुए बिल ,एक ही परिवार में अलग-अलग कनेक्शन जबरन करना बगैर जांच किए हुए कृषि पंपों की भार वृद्धि , प्रधानमंत्री कृषक सोलर पंप योजना , सभी मंडियों में डोकोज टेस्ट मशीन लगाने, प्रदेश में किसान को भी कम से कम 5 गाय पालने पर भी सीधा अनुदान का प्रावधान किया जाय। विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अपनी बात रखी । मुख्यमंत्री महोदय ने सभी सकारात्मक विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना, महामंत्री चंद्रकांत गौर कोषाध्यक्ष नवनीत रघुवंशी,मालवा प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल महामंत्री रमेश दांगी महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान प्रांत संगठन मंत्री मनीष जी शर्मा महामंत्री शिवनंदन रघुवंशी उपस्थित रहे।
भारतीय किसान संघ प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल का अल्प प्रवास पर हुआ अमरवाड़ा आगमन
भारतीय किसान संघ प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल का अल्प प्रवास पर हुआ अमरवाड़ा आगमन जैविक खेती प्रमुख रामसुरेश वर्मा छुई वाले के यहां जाकर जैविक खेती का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ संभाग अध्यक्ष अनिरुद्ध पटेल, स्वदेश कोठारी ,सरदार सिंह,कृष्ण पाल लोधी ,जिला सदस्य पूनाराम वर्मा तहसील मंत्री राजेश साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे