सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा । आज छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में किस न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाई इस किसान यात्रा में छिंदवाड़ा जिले के अलग-अलग गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की है किसान पूरे प्रदेश में दुखी है प्रदेश की न्याय व्यवस्था चौपट है भाजपा की सरकार में लगातार ठगा जा रहा है किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए न्याय यात्रा निकाल रही है
कमलनाथ ने कहा कि अप्रैल 2023 में मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुना कर दी गई है। जबकि मार्च 2022 में केंद्रीय संसदीय समिति ने यह रिपोर्ट लोकसभा में दी कि मप्र एक ऐसा प्रांत हैं, जिसमें किसानों की आमदनी 2015-16 की तुलना में 9740 रूपये से घटकर 8339 रूपये प्रतिमाह प्रति परिवार रह गई है। किसान न्याय यात्रा में पूर्व सांसद नकुलनाथ खुद ट्रैक्टर चलाकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।