Home NATIONAL फ्रॉड और धोखेबाजों से रहे सावधान

फ्रॉड और धोखेबाजों से रहे सावधान

Stealing a credit card through a laptop concept for computer hacker, network security and electronic banking security

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में चयन योग्यता के आधार पर

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल : पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के चयन का आधार केवल योग्यता और योग्याता ही है। विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ फ्रॉड और धोखेबाज लोगों द्वारा अभ्यार्थियों को मोबाइल पर मेसेज एवं ई-मेल भेजकर यह कहां जा रहा है कि वह विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में आपका चयन करा देंगे। ऐसा कहना पूर्णतः गलत है। चयन मेरिट एवं योग्यता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करने पर होता है।

आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह फ्रॉड एवं धोखेबाज लोगो के ऐसे मेसेज एवं ई-मेल से सावधान रहें। मेसेज और ई-मेल भेजने वाले फ्रॉड और धोखेबाज लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई है।