Home CITY NEWS 5 साल बाद मिले नियमित शिक्षक ग्रामीणों ने किया स्वागत

5 साल बाद मिले नियमित शिक्षक ग्रामीणों ने किया स्वागत

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।शा. उच्च. माध्य. शाला काराघाट कामठी में चार शिक्षक पद ग्रहण करने पहुंचे जिनका ग्रामीणों ने तिलक लगाकर वा पुष्प माला से स्वागत किया गया। ग्राम वासियों की खुशी की वजह थी गांव के स्कूल में 5 साल बाद नियमित शिक्षक पद ग्रहण करने वाले थे आज प्राथमिक शाला कौड़िया से उच्च पद प्रभार हेतु उमाकांत डोंगरे वा महेश उइके वा प्राथ.शाला हथिथान से केशराव उइके वा माध्यमिक शाला पठाई से डी.एल.उईके का नविन शाला शा. उच्च. माध्य. शाला काराघाट कामठी में आज दिनाँक 05/09/2024को पद भार ग्रहण हेतु विद्यालय पहुचे, जिनका उपसरपंच भगवानशा उइके, एवं सरपंच मोहन सलामे, जनपद सदस्य प्रदीप उईके वा ग्राम के गणमान्य नागरिक द्वारा तिलक लगाकर वा पुष्प माला से स्वागत किया गया। वा संस्था के समस्त शिक्षक साथी वा 5 साल बाद नियमित शिक्षक आने की खुशी में छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पों की वर्षा की गई।नियमित शिक्षक की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।

अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे काराघाट कामठी मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें