Home STATE नागपुर- शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से शुरू

नागपुर- शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से शुरू

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।11201/11202 नागपुर- शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन स्थित रेलवे ब्रिज में दरार सम्बन्धी मरम्मत कार्य जारी है इसके लिए निम्नलिखित रेल गाडियों को ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है । दिनांक 06-09-2024 से 06-12-2024 तक नागपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र. 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस वाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा होकर तथा दिनांक 07-09-2024 से 07-12-2024 तक शहडोल से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.11202 शहडोल-नागपुर छिंदवाड़ा-आमला-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

गाड़ी क्र. 11754-11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का तुमसररोड स्टेशन पर ठहराव

गोंदिया- वडसा-चांदा फोर्ट के मध्य मेमू ट्रेन क्र. 08806 / 08808 / 08805 पुन: प्रारंभ

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली गाड़ी गाड़ी क्र. 11754-11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का तुमसर रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सुविधा प्रायोगिक तौर पर प्रदान की गई है। दिनांक 07-09-2024 से गाड़ी क्र.11754 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी एक्सप्रेस तथा दिनांक 08-09-2024 से गाड़ी क्र.11753 नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी- रीवा एक्सप्रेस तुमसर रोड स्टेशन पर ठहरेगी। गाडी क्र.11754 तुमसर रोड स्टेशन में 05.59 बजे पहुँचकर 06.00 बजे रवाना तथा गाड़ी क्र.11753 तुमसर रोड स्टेशन में 20.16 बजे पहुँचकर 20.17 बजे रवाना होगी। इस सुविधा से इस क्षेत्र के यात्रियों को अब नागपुर तथा रीवादोनों दिशाओं के लिए सीधी रेल सेवा का लाभ मिलगा।

इस के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोंदिया-वडसा-चांदाफोर्ट के मध्य पूर्व में स्थगित मेमू ट्रेनों को दिनांक 07-09-2024 से पुन: शुरू किया जा रहा है।गोंदिया-वडसा रेल खण्ड पर गाडी क्र. 08806 गोंदिया-वडसा मेमू दिनांक 07-09-2024, वडसा-चांदाफोर्ट रेल खण्ड पर गाडी क्र. 08808 वडसा-चांदा फोर्ट मेमू दिनांक 08-09-2024 एवं गाडी क्र. 08805 चाँदफोर्ट-गोंदिया मेमू दिनांक 08-09-2024 से अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेगी।