Home CITY NEWS गणेश चतुर्थी सहित अन्य त्यौहारों में बंद रहेगी मांस की दुकानें

गणेश चतुर्थी सहित अन्य त्यौहारों में बंद रहेगी मांस की दुकानें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय द्वारा दिनांक 07/09/2024 दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी, दिनांक 08/09/2024 दिन रविवार को पयूर्षण पर्व का प्रथम दिन, दिनांक 14/09/2024 दिन शनिवार को डोल ग्यारस, दिनांक 17/09/2024 दिन मंगलवार को अन्नत चतुर्दशी, दिनांक 18/09/2024 दिन बुधवार को पयूर्षण पर्व का अंतिम दिन एवं दिनांक 19/09/2024 दिन गुरुवार को पयूर्षण पर्व में सवत्सरी श्वेताम्बर जैन पर्व के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर पालिक निगम की सीमा में स्थित पशुवध गृहों एवं मॉस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये है। शासन आदेश के परिपालन में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश द्वारा पत्र जारी कर अभी मांस मटन विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह उक्त दिनांक पर अपनी माँस, मछली, मुर्गा, मुर्गी विक्रय की दुकाने बंद रखे तथा किसी भी प्रकार का पशुवध न करे । अन्यथा निरीक्षण के दौरान मांस आदि विक्रय करते पाये जाने पर शासन व्दारा निर्धारित मापदाड अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जावेगी।