Home CITY NEWS बेरडी शराब दुकान के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण…

बेरडी शराब दुकान के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर ।शराब ठेकेदार के गुर्गो की बुलेरो से उड़ाए गए व्यक्ति की मौत और पुलिस प्रशासन की खाना पूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने बेरडी शराब दुकान के सामने धरना दे दिया है विगत दिनों सायरा बेरडी रोड की पुलिया पर शराब के नशे में धुत शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा ग्राम बेरडी के निवासी विजय कचरू इनगडे को बुलेरो से उड़ाया गया, शराब ठेकेदार के गुर्गे इतने नशे में धुत थे की विजय इन्गडे को लठ से मारने लगे सायर के लोगो ने बीच बचाव कर पुलिस को सुचना दी आज उस व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो चुकी है शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी के विरोध में व उचित मुवावजे की मांग को लेकर पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लोग ग्रामवासियो के साथ ग्राम बेरडी शराब की दुकान के सामने धरने पर बैठे है पुलिस व राजस्व प्रशासन खाना पूर्ति करते नजर आ रहा है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें