सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।02-03/08/2024 की मध्य रात्री सौसर कस्बा स्थित राजेन्द्र सावल के निवास पर अज्ञात बदमाशी द्वारा घर की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर राजेन्द्र सावल व उसकी पत्नि को बंधक बनाकर डरा धमका कर सोने की अंगूठी, सोने की चेन, गले का मंगलसूत्र, कान की लटकन, चांदी की पायल, 06 नग घड़ी, एवं नगदी 35000 रु. लेकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर पड़ोस से दी मोटरसाइकिल चोरी कर मोटरसाईकिल से भाग गये, जिस पर थाना सौसर में राजेन्द्र सावल द्वारा रिपोर्ट करने पर चारा 310(2), 331(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रकरण पंजीचद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही डकैती की घटना कारित करने वाले 08 डकैतो को दिनांक 29.08.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो मान, न्यायालय द्वारा गैंग के 06 आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया एवं आरोपी रोमियो निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 2. जस्सू उर्फ कृर्तिया निवासी चरमुडरा विदिशा जिला विदिशा, का 05 दिन की पुलिस रिमांड कर पुलिस द्वारा उक्त दोनो आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर उनकी निशादेही में जिला अमरावती के पिपलागढ़ काली माता मंदिर थाना वरूड़ के पास जंगल में एक पेड़ के नीचे करीब दो फीट गहरा गड्डा से डकैती में लूटे गये मशरूका को आरोपी द्वारा पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया है एवं डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की सघनता से तलाश कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना की जाती हैं।
जमशुदा मशरुका1. 04 सोने की चूड़ी किमती करीब 2,80,000. ,01 सोने का मंगलसूत्र किमती करीब 1,40,000 23. 01 ,सोने की गले की चैन किमती करीब 1,05,0004. ,02 जोड़ी कान के फूल किमती करीब 70,000. ,02 जोड़ी कान की लटकन किमती करीच 70,000 56. ,07 सोने की अंगुठी किमतीकरीब 5,60,000।