सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में नगर निगम छिंदवाड़ा के सौजन्य से छिंदवाड़ा का गौरव दिवस के अंतर्गत आओ पहचानें अपने छिंदवाड़ा को विषय पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन संस्था की प्राचार्य अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता प्रभारी राघवेंद्र वसूल द्वारा बताया गया कि जिसमें शाला की लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने सहभागी होकर पूरे उत्साह के साथ प्रश्न पत्र को हल किया और इन प्रश्न पत्रों को हल करते समय उन्हें बेहद आनंद आया क्योंकि इस प्रश्न पत्र के जो क्वेश्चन द वे पूरे के पूरे छिंदवाड़ा से रिलेटेड थे छिंदवाड़ा शहर से संबंधित जानकारी के प्रश्न का उत्तर देते समय छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत लगभग 80 क्वेश्चन के आंसर दिए जाने थे जब इनका मूल्यांकन किया गया तो संस्था की काजल मुहावरे कक्षा बारहवीं एक ही छात्र ने प्रथम स्थान हासिल किया इन्हें 80 में से 72 मार्क्स मिले इसी क्रम में सेकंड पोजीशन पर प्राची डेहरिया कक्षा 12वीं एक ही छात्र ने स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर श्रद्धा निर्मल कर कक्षा 12वीं की छात्रा ने अपना स्थान हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता में अपनी विजय श्री प्राप्त की है संपूर्ण प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए संस्था के शिक्षक श्री मुरलीधर राव, शिक्षिका प्रगति मौर्य , सृष्टि सिंगर ,निहारिका शिवकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही l


आपका महापौर आपके द्वार ।नगर निगम के दल बल के साथ वार्ड क्रमांक 15 में महापौर विक्रम अहके ने किया दौरा आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम में छिंदवाड़ा को साफ स्वच्छ एवम् सुंदर बनाने के संकल्प के साथ महापौर विक्रम अहके जी प्रतिदिन अलग अलग वार्डो में भ्रमण पर निकलते है इसी क्रम में महापौर जी आज वार्ड क्रमांक 15 में वार्डवासियों के बीच पहुंचे जहां वार्डवासियों के साथ रूबरू होकर स्थानीय समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे 2024 में छिंदवाड़ा को प्रथम स्थान में लाने हेतु सभी वार्डवासियों से भी शहर को स्वच्छ रखने हेतु सहयोग करने की अपील की इस दौरान साथ में मनोज सक्सेना, जागेंद्र अलडक ,मनोज कुशवाह , बलराम साहू , विशाल शर्मा, अशोक संचेती एवं अधिकारीगण ब्रजेश पांडे मंगेश पवार जी एवं गीतेश धुर्वे, दीमागचंद डेहरिया उपस्थित थे।
