सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, – शिक्षा उन्नयन एवं शिक्षक सम्मेलन 2024 का आयोजन आज यहां सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों ने की।कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया जिनमें श्री विवेक (बंटी) साहू, सांसद, लोकसभा क्षेत्र, छिंदवाड़ा भरत पटेल, प्रांत अध्यक्ष, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश, प्रांतीय पदाधिकारी गण संभाग अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत सिवनी जिला अध्यक्ष कपिल बघेल बैतूल जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ कविता वासनिक बालाघाट, डॉ. कृष्णा हरजानी, संयोजक, भा.ज.पा. चिकित्सा प्रकोष्ठ श्री जी.एस. बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी, छिन्दवाड़ा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी प्रमुख थे। जिले के समस्त जिला व विकासखंड पदाधिकारी आजीवन सदस्य व मोहखेड अमरवाड़ा सौसर जुन्नारदेव चौरई बिछुआ तामिया, हर्रई, छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना के शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए वहीं चार जिले के सैकड़ों शिक्षकों एवं अन्य अतिथियों ने भी इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एहतेशाम सिद्दीकी व राजेश जैन ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें प्रसिद्ध गायिका रूपाली रंगीला, शेफाली शाह, महेंद्र विश्वकर्मा, नंदलाल रघुवंशी ने अपनी प्रस्तुति दी।
सांसद विवेक (बंटी) साहू ने कहा कि सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षक हैं और हमारी भाजपा सरकार ने शिक्षकों के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई है। जब से भाजपा सरकार आई है शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की है और अनावश्यक परेशानी से भी शिक्षक दूर हुए हैं। उच्च पद प्रभार यूपीएस पेंशन लागू करवाने ग्रेच्युटी लागू करवाने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे और जल्दी इसका लाभ भी दिलाएंगे शिक्षकों से अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपील माननीय सांसद महोदय ने की है।झलकियों के बाद राजेश जैन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने शिक्षकों के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आह्वान किया तथा कहा शासन के द्वारा जो अनावश्यक कार्यों में शिक्षकों को लगाने की प्रक्रिया के बाद अच्छे रिजल्ट मांगा जाता है, इस पर शासन को विचार करना चाहिए। यूपीएस के मुद्दे पर भरत पटेल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी जी की बहुत अच्छी योजना है, यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जानी चाहिये। यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लिए लाभकारी है, हमें यह स्वीकार करना चाहिए और आगे इसी में सुधार करते हुए ओ.पी.एस. के बराबर लाभ लिया जा सकता है, जो इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें पूर्ण ज्ञान नहीं है।राजेश जैन ने शिक्षकों के द्वारा आयोजित किए जाने वाले समस्त प्रकार के कार्यक्रमों के लिए भवन की मांग की। ज्ञात रहे कि अब तक के सारे कार्यक्रम या सभायें शिक्षक अपने ही बूते कभी पार्क में तो कभी खुले मैदान में करते आये हैं। जिस पर शिक्षा भवन की स्वीकृति हेतु माननीय महोदय सांसद महोदय ने स्वीकृति दी कि वह जल्दी इस मांग को पूरा करेंगे।कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल की उपस्थिति में पुरस्कार दिए गए और नई कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान, माननीय सांसद विवेक (बंटी) साहू द्वारा जॉस जोसेफ की पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया, जो एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। उनकी ये पांच पुस्तके विश्व स्तर पर उपलब्ध होंगी।इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और शिक्षकों को प्रोत्साहित करना था।संगीतमय कार्यक्रम, भाषण अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं का निराकरण बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि अनेक उपलब्धियां सहित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। इस तरह का कार्यक्रम शिक्षकों को अब तक देखने को नहीं मिला। सभी उपस्थित अतिथियों का वात्सल्य भोज का आयोजन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा करवाया गया।